PM मोदी ने की अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी ने वेंस और उनके परिवार –पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों– का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय वार्ता के साथ-साथ अनौपचारिक चर्चा भी हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने आपसी विश्वास और सहयोग को रेखांकित किया।
JD Vance India Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से नई दिल्ली स्थित अपने आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की कोशिशें तेज हो रही हैं। जेडी वेंस अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा के पहले दिन नई दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री से हुई वार्ता में व्यापार, ऊर्जा, रक्षा और रणनीतिक तकनीक जैसे क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने वेंस और उनके परिवार –पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों– का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय वार्ता के साथ-साथ अनौपचारिक चर्चा भी हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने आपसी विश्वास और सहयोग को रेखांकित किया।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर पहुंचे।पीएम मोदी ने जेडी वेंस से की बातचीत।
#WATCH | PM Modi welcomes US Vice President JD Vance and Second Lady Usha Vance and their children to his official residence at Lok Kalyan Marg in Delhi pic.twitter.com/cbKUrPsjkv
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल फरवरी में अमेरिका की यात्रा और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई अपनी चर्चा को याद किया। उन्होंने उस मुलाकात को उपयोगी और दिशा देने वाली बताया, जिसने दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत बनाने की नींव रखी थी।
Pleased to welcome US @VP@JDVance and his family in New Delhi. We reviewed the fast-paced progress following my visit to the US and meeting with President Trump. We are committed to mutually beneficial cooperation, including in trade, technology, defence, energy and… pic.twitter.com/LRNmodIZLB
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की दिशा में हुई प्रगति
बयान में यह भी उल्लेख किया गया कि पीएम मोदी और वेंस ने एक पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की दिशा में हुई प्रगति का स्वागत किया। यह समझौता दोनों देशों के नागरिकों के कल्याण पर केंद्रित होगा। व्यापार के अलावा, दोनों नेताओं ने ऊर्जा, रक्षा और रणनीतिक तकनीकों के क्षेत्र में साझेदारी को और मजबूत करने पर बल दिया।
#WATCH | PM Modi welcomes US Vice President JD Vance and Second Lady Usha Vance and their children to his official residence at Lok Kalyan Marg in Delhi pic.twitter.com/cbKUrPsjkv
वेंस और मोदी के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान हुआ। दोनों नेताओं ने सहमति जताई कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए संवाद और कूटनीति की आवश्यकता है।
पीएम मोदी ने वेंस और उनके बच्चों के साथ खूब मस्ती की।मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वेंस के बच्चों के साथ खेलते हुए।पीएम मोदी वेंस के बच्चे को मोर का पंख देते हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने वेंस और उनके परिवार को भारत में सुखद और लाभकारी प्रवास की शुभकामनाएं दीं। साथ ही, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं और कहा कि वह इस वर्ष के अंत में उनकी भारत यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
PM Modi welcomes US Vice President JD Vance and Second Lady Usha Vance and their children to his official residence at Lok Kalyan Marg in Delhi pic.twitter.com/9U3UQcMPU1
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा महत्वपूर्ण है: पूर्व राजदूत
अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने वेंस की इस यात्रा को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के शुरुआती चरण में यह यात्रा रणनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम है। संधू के अनुसार, भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी के अनेक आयाम हैं, और मौजूदा नेतृत्व के बीच निकटता इसे और मजबूती दे रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने वेंस परिवार को अपने आवास का दौरा कराया जेडी वेंस की भारत यात्रा के दौरान वे दिल्ली के अलावा जयपुर और आगरा भी जाएंगे। गुरुवार सुबह उनकी वापसी निर्धारित है। भारत सरकार को उम्मीद है कि इस यात्रा के माध्यम से द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊर्जा मिलेगी और लंबित व्यापारिक मुद्दों पर सहमति बनने की दिशा में ठोस प्रगति होगी।
पीएम मोदी ने वेंस के एक बच्चे को गोद में बैठाकर बात की।
भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत और भाजपा नेता तरनजीत सिंह संधू ने कहा, भारत-अमेरिका संबंध और भी गहरे होंगे। दोनों देशों के हित अब एक-दूसरे से कहीं अधिक जुड़े हुए हैं। वेंस की यात्रा का उद्देश्य सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक जुड़ाव को भी दर्शाता है। दिल्ली के बाद वे मंगलवार को जयपुर और बुधवार को आगरा जाएंगे। गुरुवार सुबह वे भारत से रवाना होंगे। दिल्ली में उनके स्वागत के लिए जगह-जगह होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जो भारत-अमेरिका के घनिष्ठ होते संबंधों की झलक देते हैं।
वेंस और उनका परिवार अक्षरधाम मंदिर पहुंचे और वहां दर्शन किए।जेडी वेंस की गोद में बेटी मैरिबेल।
Hindi News / National News / PM मोदी ने की अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा