लक्ष्य 31 मार्च से पूर्व ही अर्जित कर लें
ब्रजेश किशोर शर्मा ने कहा कि केंद्रीय या राज्य के वित्त पर किसी
बैंक से कोई ब्याज मिला है तो उसे उसी मद में दर्शाया जाए। जिन भी योजनाओं में बजट की लिमिट जारी की गई है उसे लक्ष्य 31 मार्च से पूर्व ही अर्जित कर लिए जाएं।
29 से 31 मार्च तक अवकाश
ब्रजेश किशोर शर्मा ने बताया है कि 29 से 31 मार्च तक अवकाश है, पर बैंकों में ई-पेमेंट स्वीकार किया जाएगा इस कारण ई-पेमेंट का उपयोग कर लक्ष्य अर्जित करें। किसी भी प्रकार का वित्तीय लेन-देन यदि बैंक के कारण अटका है तो बैंक अधिकारियों से मिलकर समाधान किया जाए। समय रहते भुगतान किया जाए। एजेंसी के बिल 25 तक
आदेश में यह भी कहा गया है कि एजेंसियों का बिल को 25 मार्च तक खत्म कर लिया जाए। आदेश में विशेषकर एसएनए और ई-पेमेंट पर जोर दिया है। साथ ही कहा गया है कि यदि टीडीएस की कटौती आदि है तो उसे समय रहते कर लिया जाए। साथ ही जमा भी 31 मार्च तक कर दिया जाए। अन्यथा अगले वित्तीय वर्ष में कई बदलाव होंगे ऐसे में कई मामलों में दिक्कत आएगी।