आ सकते हैं सैलानी
चाचाकोटा क्षेत्र बांसवाड़ा शहर से 15 किमी दूर है। माही नदी और माही बांध के बैकवाटर से घिरे इलाके तक सैलानियों की आसानी से पहुंच हो, तो देसी-विदेशी पर्यटकों का बूम आ सकता है। वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी शुरू करने की दरकार है।यहां जाने का सही समय
- मानसून (जुलाई से सितम्बर) : इस समय यहां की प्राकृतिक सुंदरता अपने चरम पर होती है।
- सर्दी (नवम्बर से फरवरी) : इस समय ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए सबसे अच्छा समय होता है।
विधाओं का सरकार विकास करे तो यह क्षेत्र और प्रसिद्ध
अच्छी सड़क, पर्यटकों के लिए खान-पान और मूलभूत सुविधाओं का सरकार विकास करे तो यह क्षेत्र और प्रसिद्ध हो सकता है। रोजगार बढ़ेगा। यहां दिसम्बर-जनवरी में शादियों के सीजन में गुजरात, जयपुर, दिल्ली और महाराष्ट्र के शहरों से प्री-वेडिंग शूट के लिए कपल्स आते हैं।–सुनील डिंडोर, नाविक, आला बरोड़ा