240 परिवारों का गांव, 45 ने बदला था धर्म
सोडला दूदा में 240 परिवार रहते हैं, जिनमें से 45 परिवारों ने तीन दशक पहले ईसाई धर्म अपना लिया था। गत वर्ष 29 सितम्बर को गांगड़तलाई में हिन्दू संगठन के बैनर तले ‘त्रिशूल दीक्षा’ कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान 30 परिवारों का पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार से हिंदू धर्म में वापसी करवाई थी। मेट कोतवाल ने भजन कीर्तन कराए थे।पहले बाइबिल रखते थे, अब भैरूजी की मूर्ति
पहले चर्च में जहां बाइबिल रखी जाती थी, वहां मंदिर में अब भैरवजी की मूर्ति स्थापित होगी। पहले रविवार को प्रार्थना होती थी, अब वहां रोजाना सुबह और शाम आरती एवं घंटा-घड़ियाल बजाए जाएंगे। यह परिवर्तन इस क्षेत्र में ऐतिहासिक घटना के तौर पर सामने आ रहे हैं। चर्च के पूर्व पादरी गौतम भाई ने बताया कि उन्होंने ईसाई धर्म अपनाकर खुद की जमीन पर चर्च का निर्माण कराया था।राजस्थान में मकान बनाने वालों की बल्ले-बल्ले, अब 4 गुना सस्ती मिल सकेगी बजरी, खनिज विभाग का बड़ा कदम
मुझे लालच दिया था
मैं पहले हिंदू था, लेकिन पादरियों ने मुझे पैसों और दवाइयों का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया। हालांकि, इससे मुझे कोई विशेष लाभ नहीं हुआ। अब मैं पुनः हिंदू धर्म में लौटा हूं। तो मुझे मानसिक-आध्यात्मिक शांति मिल रही है।गौतम भाई, चर्च के पूर्व पादरी