डीएसपी के साथ एसपी भी मौके पर पहुंचे
इसके बाद उसने पति को सूचना दी। इसके बाद पति ने गांव वालों को बताया, इसके बाद चौकी से हमको सूचना मिली। मौके पर डीएसपी के साथ ही एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने भी निरीक्षण किया। घटना स्थल का एमओबी, एफएसएल और उदयपुर से डॉग स्काॅयड बुला कर जांच कराई पर अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।कहीं दूसरी जगह पर की हत्या
पुलिस ने बताया कि शव चारपाई पर था, ऊपर से रजाई उठाई हुई थी। जबकि नीचे गद्दा बिछा हुआ था। बिस्तर से केवल सिर ही बाहर निकला हुआ था। सिर में चोट होने के बाद भी मौके पर एक बूंद खून की नहीं मिली। प्राथमिक जांच में पता चला है कि सरिया या किसी धारदार हथियार ने वार कर हत्या की गई।रात में भी मौके पर पुलिस तैनात
थानाधिकारी ने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी घटना स्थल की जानकारी नहीं हो सकी है। वारदात की गंभीरता को देखते हुए मौके पर रात में भी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। संभव है कि रात की तलाशी में कुछ जानकारी सामने आ सके। वहीं जानकारी मिली है कि रात में भी पुलिस आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।मकान का काम चलाया तो पड़ी पैसों की जरूरत, फिर रची ऐसी साजिश पुलिस भी चौंक गई
मृतक का घर करीब 5 किलोमीटर दूर
पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक का घर घटना स्थल से करीब 5 किलोमीटर दूर था। मृतक अपने खेत पर मवेशी व रखवाली के हिसाब से रह रहा था। मृतक का एक बेटा और बहु अहमदाबाद में रहते हैं। शेष परिजन गांव में ही रहते हैं।कोई करीबी संभव है
मैं स्वयं मौके पर गया था, घटना स्थल का निरीक्षण किया है। किसी परिचित का हत्या में हाथ हो सकता है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।-हर्षवर्धन अग्रवाला, एसपी