4 दिन में सवा तीन सौ चालान बना एक लाख 82 हजार वसूले
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बांसवाड़ा शहर में यातायात पुलिस और जिले में परिवहन विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। थानाधिकारी यातायात जीवत राम ने बताया कि एक जनवरी से माह शुरू किया गया। पहले दिन केवल समझाइश की गई थी। जबकि दूसरे दिन से यातायात नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभी तक कुल 322 चालान बनाते हुए 1 लाख 82 हजार रुपए जुर्माना वसूला है। यह कार्रवाई 31 जनवरी तक लगातार जारी रहेगी।राजस्थान की 11 नदियों को जोड़ा जाएगा, पूरा राजस्थान हो सकेगा हरा-भरा; केंद्र सरकार 70 हजार करोड़ देगी
मौके पर पहुंचा तब तक रवाना
जब पुलिस चालान बनाती है तो लोग बहानेबाजी करते हैं। यहां तक कि बहस करने और झगड़ा करने से भी बाज नहीं आते हैं। आज भी कार्रवाई के दौरान एक महिला पुलिस जवानों के साथ बदसलूकी करने लगी थी।जीवत राम, थानाधिकारी यातायात