प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बनने पर की थी हत्या, मुख्य आरोपी की गर्लफ्रेंड सहित दो गिरफ्तार
हाउसिंग बोर्ड-पीपलोद क्षेत्र में पिछले माह प्रौढ़ का अपहरण कर पीट-पीटकर हत्या की वारदात प्रेम प्रसंग में अवरोध बनने पर हुई थी। यह खुलासा मुख्य आरोपी की प्रेमिका और वारदात के एक अन्य सहयोगी की गिरफ्तारी के बाद कोतवाली पुलिस ने किया है।
बांसवाड़ा। हाउसिंग बोर्ड-पीपलोद क्षेत्र में पिछले माह प्रौढ़ का अपहरण कर पीट-पीटकर हत्या की वारदात प्रेम प्रसंग में अवरोध बनने पर हुई थी। यह खुलासा बुधवार देरशाम को मुख्य आरोपी की प्रेमिका और वारदात के एक अन्य सहयोगी की गिरफ्तारी के बाद कोतवाली पुलिस ने किया है।
प्रकरण में लिप्त प्रेमिका पीपलोद निवासी लाली मईड़ा विवाहित और हत्याकांड के शिकार प्रौढ़ रकमा की रिश्तेदार है, वहीं सहआरोपी दिलीप पुत्र तोलिया मईड़ा पीपलवा का ही है। हालांकि मुख्य आरोपी पीपलवा निवासी गबु उर्फ गेबीलाल पुत्र वेस्ता मईड़ा अभी पुलिस की पहुंच से दूर है। उसकी तलाश में टीमें जुटी हैं।
गौरतलब है कि गत 18 फरवरी को पीपलोद में बायपास के किनारे दुकान से रकमा पुत्र देवा राणा को कुछ लोग जबरन साथ ले गए और मारपीट कर बारी सागतलाई-पीपलोद नदी पर झाडिय़ों में अधमरा कर पटक कर भाग गए। घायल रकमा की एमजी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मामले को लेकर मृतक के छोटे बेटे हरीश ने इस संबंध में रिपोर्ट दी। इस पर गबु और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया। तब से पुलिस हत्याकांड के खुलासे के प्रयास में रही है।
यह भी वीडियो देखें
रंजिश पालकर मिलकर रचा था षड्यंत्र
अनुसंधान अधिकारी सीआई देवीलाल मीणा ने बताया कि आरोपी लाली व दिलीप से पूछताछ में पूरा मामला खुल गया। गत 14 फरवरी को गबु अपनी प्रेमिका लाली से मिलने के लिए पीपलोद आया। यहां साथ देख लेने पर रकमा व उसके बड़े बेटे शांति से उसकी झड़प हुई। इससे रंजिश के चलते गबु ने लाली व अन्य साथियों के साथ मिलकर रकमा का अपहरण कर हत्या करने का षडयंत्र रचा।
आरोपियों ने रकमा का उसकी दुकान से अपहरण कर लिया और बारी सागतलाई-पीपलोद नदी की तरफ ले गए। वहां सूने में गबु, लाली व अन्य साथियों ने लात-मुक्कों और लठ से मारपीट कर रकमा को गंभीर रूप घायल कर दिया। इससे बाद में रकमा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
कार्रवाई दल में यह थी टीम
कार्रवाई दल में एसआई गंगाराम, एएसआई चंद्रवीरसिंह, दानपुर थाने के एएसआई रवि थापा, कोतवाली से एएसआई विरेन्द्रपालसिंह, सुशीला, हैड कांस्टेबल भूपेन्द्रसिंह, केशवचंद, कांस्टेबल, अरविंद, मुकेश, पूंजीलाल, योगेंद्रसिंह, विठल, प्रफुल्लसिंह, सुरेशचंद्र के अलावा साइबर सेल से एएसआई प्रवीणसिंह, मोहित व धीरज शामिल रहे।
Hindi News / Banswara / प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बनने पर की थी हत्या, मुख्य आरोपी की गर्लफ्रेंड सहित दो गिरफ्तार