scriptबारां मंडी में हुई लहसुन के 25 हजार कट्टे की आवक | 25 thousand bags of garlic arrived in Baran Mandi | Patrika News
बारां

बारां मंडी में हुई लहसुन के 25 हजार कट्टे की आवक

कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को करीब एक लाख कट्टे गेहूं की आवक के साथ ही 8-10 हजार कट्टे विभिन्न जिन्सों की आवक हुई।

बारांMay 03, 2025 / 12:07 am

mukesh gour

कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को करीब एक लाख कट्टे गेहूं की आवक के साथ ही 8-10 हजार कट्टे विभिन्न जिन्सों की आवक हुई।

कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को करीब एक लाख कट्टे गेहूं की आवक के साथ ही 8-10 हजार कट्टे विभिन्न जिन्सों की आवक हुई।

आज सुबह दस बजे तक रहेगी लहसुन की एन्ट्री

बारां. कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को करीब 25 हजार कट्टे लहसुन की आवक हुई। इसके चलते तीन शेड लबालब हो गए। हालाकि लहसुन को शनिवार सुबह 10 बजे तक एन्ट्री दी जाएगी। इसके बाद अग्रिम सूचना तक एन्ट्री बंद रहेगी।
मंडी सचिव हरिमोहन बेरवा ने बताया कि मंडी में शुक्रवार शाम तक करीब 25 हजार कट्टे लहसुन की आवक होने से तीन शेड फुल हो गए। प्रतिदिन करीब 8 से 9 हजार कट्टे लहसुन की नीलामी हो पा रही है। इसके चलते अब इसकी नीलामी के बाद अग्रिम सूचना तक एन्ट्री बन्द रहेगी। लहसुन व्यापार संघ अध्यक्ष जगदीश बंसल ने बताया कि शुक्रवार को भी लहसुन के भावों में विशेष तेजी मंदी नहीं रही। लाटरी 2 हजार 500 रुपए से लेकर बॉक्स क्वालिटी दस हजार रुपए प्रति ​क्विंटल तक के भाव से लहसुन की नीलामी हुई है।
गेहूं की करीब एक लाख कट्टे आवक

क वर्ग व्यापार संघ के अध्यक्ष मनीष लश्करी ने बताया कि कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को करीब एक लाख कट्टे गेहूं की आवक के साथ ही 8-10 हजार कट्टे विभिन्न जिन्सों की आवक हुई। गेहूं न्यूनतम 2400 रुपए से लेकर 2700 रुपए प्रति ​क्विंटल तक बिके, औसत भाव 2500 रुपए प्रति ​क्विंटल रहे। लश्करी ने बताया कि शुक्रवार को बारां बंद के चलते मंडी में देरी से नीलामी की गई।

Hindi News / Baran / बारां मंडी में हुई लहसुन के 25 हजार कट्टे की आवक

ट्रेंडिंग वीडियो