scriptRajasthan: पहलगाम हमले के विरोध में बारां शहर बंद, सड़क पर चिपकाए ‘पाकिस्तान’ के झंडे; लोगों ने की नारेबाजी | Baran closed in protest against Pahalgam terrorist attack | Patrika News
बारां

Rajasthan: पहलगाम हमले के विरोध में बारां शहर बंद, सड़क पर चिपकाए ‘पाकिस्तान’ के झंडे; लोगों ने की नारेबाजी

पहलगाम आतंकी हमले की घटना को लेकर सर्व समाज ने आज बारां शहर बंद का आहृान किया है।

बारांMay 02, 2025 / 02:20 pm

Lokendra Sainger

BARAN NEWS

बारां बाजार बंद

राजस्थान के बारां जिले में पहलगाम आतंकी हमले की घटना को लेकर सर्व समाज ने आज बंद का आहृान किया है। गुरुवार शाम को सर्व समाज की ओर से सार्वजनिक संस्था धर्मादा धर्मशाला में एक धर्म सभा का आयोजन किया गया था। वहीं, प्रमुख चौराहों पर पाकिस्तान का झंडा सड़क पर चिपका गया है। जिस पर ऊपर से वाहन गुजर रहे हैं। साथ ही कई टोलिया बनाकर शहर में बंद का आव्हान किया जा रहा है, तो वहीं शहरभर में पुलिस जाप्ता तैनात है।

संबंधित खबरें

इस घटना के विरोध में शहर में सुबह सात बजे प्रताप चौक से आक्रोश जुलूस निकाला गया। जो विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस प्रताप चौक पहुंचा। जहां पर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई।

जनता जवाब अवश्य देगी- रामदास महाराज

सर्व समाज की ओर से आयोजित धर्मसभा को लटूरी गौशाला के महंत रामदास महाराज ने संबोधित किया था। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि पहलगाम में आतंकवादियो द्वारा धर्म पूछकर 28 निर्दोष हिन्दू समाज के लोगो की बर्बरतापूर्वक हत्या की गई। इस घटना की निन्दा करते हुए अक्षय अपराध बताया है। साथ ही कहा कि इसका देश की जनता जवाब अवश्य देगी।

पुलिस का जाब्ता तैनात

बारां शहर में बंद को लेकर पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि अपराधिक तत्वों पर निगाह रखने व कानून एवं शांति व्यवस्था के तहत सपूर्ण व्यवस्था के लिए बारां व शाहाबाद डीएसपी को तैनात किया गया है। बारां शहर कोतवाली समेत सदर, किशनगंज, मांगरोल, केलवाड़ा, महिला थाना व साइबर थाना प्रभारी मय जाप्ते व वीडियोग्राफर के साथ तैनात किए गए है। इसके अलावा 170 कांस्टेबल, हैड कांस्टेबल समेत कुल 193 अधिकरी जवानों का जाप्ता लगाया गया है।

Hindi News / Baran / Rajasthan: पहलगाम हमले के विरोध में बारां शहर बंद, सड़क पर चिपकाए ‘पाकिस्तान’ के झंडे; लोगों ने की नारेबाजी

ट्रेंडिंग वीडियो