पीएम वोंग ने जताया आभार
लॉरेंस वोंग, जिन्होंने पिछले साल मई में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, ने मार्सिलिंग-यू टी ग्रुप रिप्रेजेंटेशन कांस्टीट्यूएंसी (जीआरसी) में जीत के बाद कहा, यह मेरा पहला अनुभव था और बहुत ही शानदार रहा। हम आपके द्वारा दिए गए इस मजबूत समर्थन के लिए आभारी हैं। हम और भी अधिक मेहनत करेंगे ताकि आपके भरोसे का सम्मान कर सकें।97 में से 92 सीटों पर हुआ मतदान
सिंगापुर के निर्वाचन विभाग (ELD) के अनुसार, इस चुनाव में कुल 27.5 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाताओं ने हिस्सा लिया। 1,240 मतदान केंद्रों पर 97 में से 92 सीटों के लिए मतदान हुआ। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर रात 8 बजे तक चला।आजादी के बाद सिंगापुर का 14वां आम चुनाव
यह चुनाव सिंगापुर की आजादी के बाद 14वां आम चुनाव था। द्वीपीय देश को 1965 में स्वतंत्रता मिली थी और तब से लेकर अब तक पीपुल्स एक्शन पार्टी ही सत्ता में बनी हुई है। पीएपी को सिंगापुर की सबसे पुरानी और सशक्त राजनीतिक पार्टी माना जाता है, जो देश को स्थायित्व और विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ा रही है।पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक: कारोबार को पूरी तरह से किया बंद, जानिए कितना पड़ेगा असर
यह चुनाव ऐसे समय में हुआ जब वैश्विक स्तर पर अमेरिकी व्यापार नीतियों के चलते आर्थिक अनिश्चितता बनी हुई है। इस परिप्रेक्ष्य में, वोंग और उनकी पार्टी को मिला यह जनादेश सिंगापुर की जनता के विश्वास और स्थायित्व की स्पष्ट तस्वीर पेश करता है।