यह है मामला
दोपहर को बुजुर्ग गंगाराम जाटव पुत्र चिंटू राम जाटव उम्र करीब 70 वर्ष निवासी सड़ का स्वर्गवास हो गया। उसकी शवयात्रा में उनके रिश्तेदार, परिजन, परिचित ढाई तीन सौ व्यक्ति शवयात्रा में शामिल थे। शवयात्रा दोपहर को जैसे ही मुक्तिधाम के पास पहुंची, अचानक से लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। दर्जनों लोग मधुमक्खियों के काटने पर जख्मी हो गए। कुछ लोग आनन-फानन में खेतों में गिरते-पड़ते गांव तक पहुंचे। कुछ लोगों को निजी वाहन से अस्पताल ले जाकर उपचार कराया तो कुछ लोगों को एम्बुलेंस से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद भेजा गया।
मुक्तिधाम से शव को वापिस उठाकर खेतों के पास रखा जिसमें परिजन बैठे रहे। परिजनों के अनुसार गांव में मधुमक्खी पालन करने वाले लोगों से दो जोड़ी सुरक्षा कोट लेकर आए। उसके बाद परिजन उसे पहनकर शव के पास देर शाम तक बैठे रहे।