थाना प्रभारी देवकरण चौधरी ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे अटरू व कवाई के बीच नेशनल हाइवे पर अटरू की तरफ से आ रहे बाइक सवार की कवाई तरफ से जा रही एक कार के आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। राहगीरों द्वारा मिली सूचना पर तुरंत पुलिस का जाप्ता लेकर मौके पर पहुंचे। जहां से सभी घायलों को कवाई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
चिकित्सकों ने जांच के बाद बाइक चालक बबलू सुमन पुत्र छोटू लाल 32 निवासी कुंजेड को मृत घोषित कर दिया। बाइक पर सवार मृतक की पुत्री गोरी 6 वर्ष, पुत्र गौरव 5 वर्ष, पत्नी मीना 30 वर्ष निवासी कुंजेड़ को इलाज के लिए बारां रेफर किया गया था। इनमें 6 वर्षीय गौरी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पत्नी मीना ने बारां अस्पताल में शाम को दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार कार में दो जने सवार थे, जो दुर्घटना के बाद फरार हो गए।