scriptबारां में दर्दनाक हादसा; कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, पति-पत्नी की मौत | Husband and Wife in Accident in Baran | Patrika News
बारां

बारां में दर्दनाक हादसा; कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, पति-पत्नी की मौत

Baran Accident : कवाई कस्बे से होकर निकलने वाले बारां-अकलेरा नेशनल हाइवे पर अटरू व कवाई के बीच अदानी फाटक के समीप रविवार को कार व मोटरसाइकिल की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।

बारांApr 20, 2025 / 06:03 pm

Kamlesh Sharma

baran road accident
बारां। कवाई कस्बे से होकर निकलने वाले बारां-अकलेरा नेशनल हाइवे पर अटरू व कवाई के बीच अदानी फाटक के समीप रविवार को कार व मोटरसाइकिल की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो बच्चे व मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। बारां जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। शाम को बारां अस्पताल में उपचार के दौरान पत्नी मीना ने भी दम तोड़ दिया।

संबंधित खबरें

थाना प्रभारी देवकरण चौधरी ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे अटरू व कवाई के बीच नेशनल हाइवे पर अटरू की तरफ से आ रहे बाइक सवार की कवाई तरफ से जा रही एक कार के आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। राहगीरों द्वारा मिली सूचना पर तुरंत पुलिस का जाप्ता लेकर मौके पर पहुंचे। जहां से सभी घायलों को कवाई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें

कार और कंटेनर में भिड़ंत, यूपी के दो लोगों की मौत, खाटू श्यामजी जा रहा था परिवार

चिकित्सकों ने जांच के बाद बाइक चालक बबलू सुमन पुत्र छोटू लाल 32 निवासी कुंजेड को मृत घोषित कर दिया। बाइक पर सवार मृतक की पुत्री गोरी 6 वर्ष, पुत्र गौरव 5 वर्ष, पत्नी मीना 30 वर्ष निवासी कुंजेड़ को इलाज के लिए बारां रेफर किया गया था। इनमें 6 वर्षीय गौरी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पत्नी मीना ने बारां अस्पताल में शाम को दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार कार में दो जने सवार थे, जो दुर्घटना के बाद फरार हो गए।

Hindi News / Baran / बारां में दर्दनाक हादसा; कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, पति-पत्नी की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो