पोस्तादाना आसमान पर, एक लाख रुपए क्विंटल बिका
अगर तुर्की से पोस्ता दाना का आयात होता है तो भावों में गिरावट की संभावना बन सकती है। पिछले वर्षों में भी तुर्की से माल आने के कारण पोस्तादाना भावों में काफी गिरावट आई थी।


अगर तुर्की से पोस्ता दाना का आयात होता है तो भावों में गिरावट की संभावना बन सकती है। पिछले वर्षों में भी तुर्की से माल आने के कारण पोस्तादाना भावों में काफी गिरावट आई थी।
तुर्किए से माल नहीं आने पर दामों में बढ़ोतरी छबड़ा. पोस्तादाना माल की आवक कम होने के कारण भाव में भारी उछाल आया हैं। जिससे व्यापारियों में हर्ष की लहर हैं। पोस्तादाना के प्रमुख ब्रोकर ओमप्रकाश बजाज ने बताया कि इस वर्ष अप्रेल में नए माल का भाव 90 हजार रूपए प्रति क्विंटल से शुरू होकर एक लाख रूपए प्रति क्विंटल हो गया हैं। जबकि गत वर्ष अप्रैल माह में नया माल 85 हजार रुपए प्रति क्विंटल से शुरू होकर पूरे वर्ष 85 से 90 हजार क्विंटल तक ही रहा। इससे व्यापारी व किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा था। इस वर्ष माल उत्पादन एवं भाव अच्छा होने की वजह से किसान एवं व्यापारियों में हर्ष की लहर है। अगर तुर्की से पोस्ता दाना का आयात होता है तो भावों में गिरावट की संभावना बन सकती है। पिछले वर्षों में भी तुर्की से माल आने के कारण पोस्तादाना भावों में काफी गिरावट आई थी। आयात खुलने पर भाव 60 हजार रूपए प्रति क्विंटल से घटकर कर 30 हजार रूपए प्रति क्विंटल रह गए थे। लेकिन अभी तुर्की से माल आने की कोई संभावना नहीं है।
Hindi News / Baran / पोस्तादाना आसमान पर, एक लाख रुपए क्विंटल बिका