scriptमंडी फिर मालामाल, 4.50 लाख कट्टे गेहूं की आवक, 14 अप्रैल को कृषि जिंसों की नीलामी बंद करने की हुई घोषणा | Krishi Upaj Mandi Full With 4.50 Lakh Sacks Of Wheat High Agricultural Commodities Arrived | Patrika News
बारां

मंडी फिर मालामाल, 4.50 लाख कट्टे गेहूं की आवक, 14 अप्रैल को कृषि जिंसों की नीलामी बंद करने की हुई घोषणा

Mandi News: 14 अप्रैल को मंडी में सभी कृषि जिंसों की नीलामी बंद रहेगी। मंगलवार को गेहूं को छोडक़र बाकी सभी की नीलामी होगी।

बारांApr 13, 2025 / 03:11 pm

Akshita Deora

Krishi Upaj Mandi Mandi News: कृषि उपज मंडी में शनिवार को करीब 4.50 लाख से अधिक कट्टे गेहूं की आवक हुई। इसके चलते मंडी अन्न से लबालब हो गई। मंडी में सभी नीलामी स्थल व सेड भर जाने पर सडक़ों पर भी गेहूं की ढेरियां लगानी पड़ी। वही मंडी प्रशासन ने माल का उठाव नही होने के कारण 14 अप्रैल को मंडी में सभी कृषि जिंसों की नीलामी बंद करने की घोषणा की है।
व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष लश्करी ने बताया कि मंडी में गेहूं की अधिक आवक होने एवं आवक के अनुसार माल का उठाव नहीं होने के कारण 14 अप्रैल को मंडी में सभी कृषि जिंसों की नीलामी बंद रहेगी। मंगलवार को गेहूं को छोडक़र बाकी सभी की नीलामी होगी। शनिवार को गेहूं की बपर आवक होने के कारण नीलामी स्थलों के साथ ही सडक़ों पर भी ढेरियां लगानी पड़ी। मंडी के वरिष्ठ व्यापारी विमल बंसल ने बताया कि शनिवार को गेहूं की नीलामी न्यूनतम 2310 रुपए से लेकर उच्चतम 2660 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे। वही औसत भाव 2380 रुपए तथा मॉडल भाव 2420 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस कस्बे को जिला बनाए जाने की संभावनाएं फिर जगी, जानिए क्यों

थ्रेसर में आने से मजदूर की मौत

वहीं बारां के निकटवर्ती चौकी (बोरदा) गांव के समीप खेत पर काम करते समय शनिवार शाम को थ्रेसर में फंसने से एक मजदूर की मौके पर मृत्यु हो गई। शव जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा है। जिला अस्पताल चौकी के हैड कांस्टेबल कलुआ राम ने बताया कि केलवाड़ा थाना क्षेत्र के निवाड़ी (खटका) गांव निवासी युवक लाखन सहरिया बारां सदर थाना क्षेत्र के चौकी गांव में किसान कन्हैयालाल के खेत पर मजदूरी कर रहा था। इस दौरान शाम को थ्रेसर में गेंहू की फसल निकालते समय अचानक उसके हाथ आ गया ओर वह खींचता हुआ थ्रेसर में चला गया। इससे सिर व धड़ कूचल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने मशक्कत कर उसे निकाला तथा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रविवार सुबह होगा।

Hindi News / Baran / मंडी फिर मालामाल, 4.50 लाख कट्टे गेहूं की आवक, 14 अप्रैल को कृषि जिंसों की नीलामी बंद करने की हुई घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो