scriptतेज हवाओं के साथ हुई बारिश, गिरे चने के आकार के ओले, 6 मई तक इन जिलों में IMD का अलर्ट जारी | Rain Started With Hail Fell And Strong Storm In Rajasthan IMD Issues Orange-Yellow Alert Till 7th May | Patrika News
बारां

तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, गिरे चने के आकार के ओले, 6 मई तक इन जिलों में IMD का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: बारां के देवरी कस्बे में अचानक मौसम ने करवट ली और चने के आकार के ओले गिरे। फिर तेज हवा के साथ बारिश हुई जिससे गर्मी से काफी राहत मिली।

बारांMay 03, 2025 / 02:41 pm

Akshita Deora

Hail Fell And Rain Alert: राजस्थान में कई जिलों का मौसम बदल गया है। हाड़ोती के बारां जिले में भी सुबह से बादलों की आवाजाही बनी हुई है। अभी तेज गर्जना के साथ मामूली बारिश हुई और सड़कों पर पानी फैल गया।

संबंधित खबरें

वहीं बारां के ही देवरी कस्बे में अचानक मौसम ने करवट ली और चने के आकार के ओले गिरे। फिर तेज हवा के साथ बारिश हुई जिससे गर्मी से काफी राहत मिली।

मौसम विभाग के अनुसार आज से 8 मई तक जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में मौसम में बार-बार बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया कि इन इलाकों में बदलते मौसम के चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
Rain Started With Hail And Strong Storm

ऐसा रहेगा 3-4-5-6 मई को मौसम

3 मई को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट जारी करते हुए 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, आंधी, वज्रपात और बादल गर्जने की संभावना है।
वहीं 4 मई को अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर और नागौर में ऑरेंज अलर्ट के बाद अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक, उदयपुर, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, पाली और श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया है।
Rain Started With Hail And Strong Storm
5 मई को अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, करौली, दौसा, सवाईमाधोपुर और टोंक में ऑरेंज अलर्ट।
बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट।
6 मई को अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, करौली, दौसा, सवाईमाधोपुर और टोंक में ऑरेंज अलर्ट और बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट।

Hindi News / Baran / तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, गिरे चने के आकार के ओले, 6 मई तक इन जिलों में IMD का अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो