scriptJammu Kashmir: रामबन में हुआ भीषण सड़क हादसा, 700 फीट गहरी खाई में गिरा वाहन, 3 जवानों की हुई मौत | Vehicle fell into 700 feet deep gorge in Ramban, Jammu and Kashmir, 3 soldiers died | Patrika News
राष्ट्रीय

Jammu Kashmir: रामबन में हुआ भीषण सड़क हादसा, 700 फीट गहरी खाई में गिरा वाहन, 3 जवानों की हुई मौत

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में एक वाहन 700 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में सेना के तीन जवानों की मौत हो गई।

जम्मूMay 04, 2025 / 03:23 pm

Ashib Khan

सेना का वाहन 700 फीट गहरी खाई में गिरा

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में सेना के तीन जवानों की मौत हो गई। रामबन में बैटरी चश्मा के समीप एक वाहन 700 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में सेना के तीन जवानों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना सुबह करीब 11.30 बजे हुई है, जब राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले में शामिल सेना के ट्रक ने नियंत्रण खो दिया।

3 सैनिकों की हुई मौत

वहीं हादसे के बाद सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद से संयुक्त बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया। वाहन में सवार तीनों सैनिक घटनास्थल पर मृत पाए गए।

हादसे में वाहन हुआ क्षतिग्रस्त

मृतकों की पहचान सिपाही अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई है। उनके शव खाई से बरामद किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारण वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

NH-44 को दोनों तरफ से कर दिया बंद

बता दें कि रामबन में शुक्रवार को बादल फटने से भारी नुकसान हुआ था। सड़क पर कीचड़ के चलते नेशनल हाइवे 44 को दोनों तरफ से बंद कर दिया था। इसके बाद प्रशासन ने भी लोगों को अलर्ट किया था। प्रशासन ने कहा था कि हाइवे क्लियर होने की जानकारी मिलने के बाद ही यात्रा करें। 

मार्च में भी हुई थी घटना

बता दें कि मार्च में भी ऐसी ही एक दुर्घटना हुई थी। सब्जियां लेकर जा रहा मालवाहक वाहन रामबन जिले में सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई थी। 
यह भी पढ़ें

पहलगाम हमले से पहले खुफिया एजेंसियों ने जताई थी अटैक की आशंका! हमले से पहले 22 अप्रेल को रोका था तलाशी अभियान…

4 जवानों की हुई थी मौत

बता दें कि बांदीपोरा जिले में 4 जनवरी को सेना का ट्रक गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में 4 जवानों की मौत हुई थी और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ट्रक में 6 जवान सवार थे।

Hindi News / National News / Jammu Kashmir: रामबन में हुआ भीषण सड़क हादसा, 700 फीट गहरी खाई में गिरा वाहन, 3 जवानों की हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो