3 सैनिकों की हुई मौत
वहीं हादसे के बाद सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद से संयुक्त बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया। वाहन में सवार तीनों सैनिक घटनास्थल पर मृत पाए गए।
हादसे में वाहन हुआ क्षतिग्रस्त
मृतकों की पहचान सिपाही अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई है। उनके शव खाई से बरामद किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारण वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
NH-44 को दोनों तरफ से कर दिया बंद
बता दें कि रामबन में शुक्रवार को बादल फटने से भारी नुकसान हुआ था। सड़क पर कीचड़ के चलते नेशनल हाइवे 44 को दोनों तरफ से बंद कर दिया था। इसके बाद प्रशासन ने भी लोगों को अलर्ट किया था। प्रशासन ने कहा था कि हाइवे क्लियर होने की जानकारी मिलने के बाद ही यात्रा करें।
मार्च में भी हुई थी घटना
बता दें कि मार्च में भी ऐसी ही एक दुर्घटना हुई थी। सब्जियां लेकर जा रहा मालवाहक वाहन रामबन जिले में सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई थी। 4 जवानों की हुई थी मौत
बता दें कि बांदीपोरा जिले में 4 जनवरी को सेना का ट्रक गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में 4 जवानों की मौत हुई थी और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ट्रक में 6 जवान सवार थे।