scriptखुल गई मंडी : आठ दिन बाद टूटा सन्नाटा, सरसों की आवक, लहसुन गायब | The market has opened: Silence broken after eight days, mustard arrived, garlic disappeared | Patrika News
बारां

खुल गई मंडी : आठ दिन बाद टूटा सन्नाटा, सरसों की आवक, लहसुन गायब

सोमवार को 22 हजार कट्टे सरसो, 10 हजार कट्टे सोयाबीन, 5 हजार कट्टे गेहूं तथा करीब 9 हजार बोरी धान समेत मक्का, उड़द, बाजरा, मसूर एवं चने की आवक हुई।

बारांMar 04, 2025 / 12:54 am

mukesh gour

सोमवार को 22 हजार कट्टे सरसो, 10 हजार कट्टे सोयाबीन, 5 हजार कट्टे गेहूं तथा करीब 9 हजार बोरी धान समेत मक्का, उड़द, बाजरा, मसूर एवं चने की आवक हुई।

सोमवार को 22 हजार कट्टे सरसो, 10 हजार कट्टे सोयाबीन, 5 हजार कट्टे गेहूं तथा करीब 9 हजार बोरी धान समेत मक्का, उड़द, बाजरा, मसूर एवं चने की आवक हुई।

मंडी में विभिन्न जिन्सों की 50 हजार कट्टे व बोरियों की आवक, मंडी खुलते ही करीब 22 हजार कट्टे नई सरसों की भी आवक

बारां. कृषि उपज मंडी में आठ दिनो से कारोबार ठप रहने के बाद सोमवार को विभिन्न जिन्सो की नीलामी प्रक्रिया के साथ ही कारोबार शुरु हुआ। जिसके चलते लम्बे समय बात मंडी में वापस रोनक लोटी। मंडी में सोमवार को विभिन्न जिन्सो की करीब 50 हजार कट्टो से अधिक आवक हुई। जिसमें सर्वाधिक आवक सरसो की हुई। कृषि उपज मंडी में व्यापारियों ने अपनी मांगो को लेकर मंडी में कारोबार बंद कर दिया था। जिसके चलते 8 दिन से व्यापार बाधित रहा।
क वर्ग व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष लश्करी ने बताया कि मंडी में सोमवार को 22 हजार कट्टे सरसो, 10 हजार कट्टे सोयाबीन, 5 हजार कट्टे गेहूं तथा करीब 9 हजार बोरी धान समेत मक्का, उड़द, बाजरा, मसूर एवं चने की आवक हुई।
  • विभिन्न जिन्सो के यह रहे भाव
    कृषि उपज मंडी में सोमवार को करीब 22 हजार कट्टे नई सरसो की आवक हुई। जो 5270 से लेकर उपर में 5950 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिकी, सरसो के ओसत भाव 5725 रुपए प्रति क्विंटल रहे। वही गेहूं 2865 से लेकर उपर में 3255 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे। सोयाबीन 3520 से 4001 रुपए प्रति क्विंटल, धान 2301 से लेकर 2867 रुपए प्रति क्विंटल तथा मक्का 1819 से 2850 रुपए प्रति क्विंटल तक के भाव से बिकी।
लहसुन की नाम मात्र की आवक
कृषि उपज मंडी में सोमवार को लहसुन की नाम मात्र आवक हुई। लहसुन मंडी में महज 70 कट्टे लहसुन की आवक हुई। जिसमें भी 40 कट्टे पुराना तथा 30 कट्टे नए लहसुन की आवक हुई। लहसुन व्यापार संघ अध्यक्ष जगदीश बंसल ने बताया कि मंडी में 15 मार्च होली के बाद ही लहसुन की आवक पटरी पर आ पाएगी। हालाकि किसान लहसुन की फसल को निकाल तो रहे है। लेकिन भावों में गिरावट के चलते मंडी में नया लहसुन भी नही आया है।

Hindi News / Baran / खुल गई मंडी : आठ दिन बाद टूटा सन्नाटा, सरसों की आवक, लहसुन गायब

ट्रेंडिंग वीडियो