आईआईएफएल फाउण्डेशन के आर्थिक सहयोग से यह संभाग का पहला सरकारी स्कूल होगा, जहां पर बच्चों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ शिक्षा दी जाएगी। कई मायनों में यह निजी स्कूलों की तरह होगा। करीब 0.32 हैक्टेयर क्षेत्रफल में बन रहे स्कूल पर करीब 7 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
प्रदेश में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का कार्य इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि मुझे शिक्षा मंत्री के गांव में आने का सौभाग्य मिला, जहां राजस्थान के पहले मॉडल स्कूल का निर्माण होने जा रहा है। सरकार पूरे प्रदेश में गुणवत्ता और संस्कारपूर्ण शिक्षा के लिए कार्य कर रही है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक संभाग में बालिका सैन्य स्कूल और आदर्श वेद विद्यालय शुरू किए जा रहे है। जिले के स्वच्छता मिशन की तारीफ भी की। कार्यक्रम में जयपुर जिला प्रमुख रमाकांता चोपड़ा, टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल, शाहपुरा की सामाजिक कार्यकर्ता रत्ना कुमारी, आशीष मोदी भी अतिथियों के साथ मंच पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान सबको दिलाई शपथ शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने कार्यक्रम के दौरान सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने वृक्षारोपण करनेए धूम्रपान जैसे अन्य विचारों को त्यागने का आह्वान भी किया।
दिलावर दीर्घा में बैठे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कार्यक्रम में मंच से दूरी बनाए रखी। शिक्षा विभाग के मंत्री होने के बावजूद वे अतिथियों के साथ मंच पर बैठने के बजाय सामने दीर्घा में चौथी पंक्ति में सामान्य व्यक्ति की तरह बैठे। गौरतलब है कि मंत्री दिलावर के भतीजे की इसी गांव में 24 मार्च को सडक़ हादसे में मौत हो गई थी। कार्यक्रम के समापन पर सरपंच कृष्ण मुरारी दिलावर ने आभार ज्ञापित किया।