scriptतुम मुझे कहां-कहां नहीं खोज रहे थे, मैं तो इधर था | The accused of firing and assault was found in Kota jail | Patrika News
बारां

तुम मुझे कहां-कहां नहीं खोज रहे थे, मैं तो इधर था

एक आरोपी रूद्रेश मीणा उर्फ आरडीएक्स कोटा में केन्द्रीय कारागार में बंद था। पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर जेल से शनिवार को गिरफ्तार किया। दूसरे आरोपी कौशल कुमार मीणा निवासी अयाना को भी शनिवार को मांगरोल से गिरफ्तार किया गया।

बारांMar 31, 2025 / 12:34 pm

mukesh gour

एक आरोपी रूद्रेश मीणा उर्फ आरडीएक्स कोटा में केन्द्रीय कारागार में बंद था। पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर जेल से शनिवार को गिरफ्तार किया। दूसरे आरोपी कौशल कुमार मीणा निवासी अयाना को भी शनिवार को मांगरोल से गिरफ्तार किया गया।

एक आरोपी रूद्रेश मीणा उर्फ आरडीएक्स कोटा में केन्द्रीय कारागार में बंद था। पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर जेल से शनिवार को गिरफ्तार किया। दूसरे आरोपी कौशल कुमार मीणा निवासी अयाना को भी शनिवार को मांगरोल से गिरफ्तार किया गया।

कोटा जेल में मिला फायरिंग और मारपीट का आरोपी

बारां ञ्च पत्रिका. 5 माह पहले बोरदा में लेनदेन के मामले को लेकर मारपीट व फायरिंग के आरोप में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों कोटा के अयाना निवासी है। एक आरोपी रूद्रेश मीणा उर्फ आरडीएक्स कोटा में केन्द्रीय कारागार में बंद था। पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर जेल से शनिवार को गिरफ्तार किया। दूसरे आरोपी कौशल कुमार मीणा निवासी अयाना को भी शनिवार को मांगरोल से गिरफ्तार किया गया। दोनों दो दिन के रिमांड पर हंै। आरोपियों के खिलाफ प्रदेश के अन्य जिलों में भी मारपीट व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज है।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 30 अक्टूबर 2024 को बोरदा में तालाब के समीप कार सवार तीन लोगों ने बाइक से बोरदा निवासी सुनील मीणा को टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया था। एक जने ने देसी कट्टे से फायर किया तथा दो ने मारपीट की। इस पर घायल सुनील ने मांगरोल अस्पताल में पुलिस को दिए पर्चा बयान में रूद्रेश मीणा व दो साथियों पर आरोप लगाया। जांच के दौरान रूद्रेश मीणा (23) के कोटा जेल में बंद होने की जानकारी मिलने पर शनिवार को उसे गिरफ्तार किया गया। रूद्रेश ने पूछताछ में दोस्त प्रीतम उर्फ टीटी व कौशल कुमार मीणा को होना बताया। आरोपी प्रीतम उर्फ टीटी की मृत्यु होना भी बताया। उसी दिन आरोपी कौशल मीणा (24) को मांगरोल बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया। यह बस से अयाना जाने के प्रयास में था।
मांगरोल थाना प्रभारी महेन्द्र मीणा ने बताया कि प्रीतम उर्फ टीटी कोटा में रहता था। उसने एक माह पहले सुसाइड कर लिया था। करीब डेढ़ वर्ष पहले फरियादी सुनील कुमार व माखन मीणा निवासी बनवाडिया कोटा में एक रूम में किराए से रहते थे तथा रूद्रेश मीणा भी कोटा रहता था। उससे उसकी दोस्ती थी। माखन को पैसों की जरूरत होने पर उसने रूद्रेश से 30 हजार रुपए माखन को दिलाए थे। नवम्बर 2023 में रकम माखन ने लेने के बाद वापस नहीं लौटाई। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर 30 अक्टूबर को रूद्रेश दो दोस्तों के साथ सुनील के गांव बोरदा पहुंचा और वारदात कर दी। पुलिस टीम में एएसआई तुलसीराम, कांस्टेबल रामस्वरुप व मिथुन सहरिया शामिल थे।

Hindi News / Baran / तुम मुझे कहां-कहां नहीं खोज रहे थे, मैं तो इधर था

ट्रेंडिंग वीडियो