scriptक्षमता से अधिक भरकर कर रहे भूसे का परिवहन, लोगों का जीना हो रहा दुश्वार | Transporting straw beyond capacity, making life difficult for people | Patrika News
बारां

क्षमता से अधिक भरकर कर रहे भूसे का परिवहन, लोगों का जीना हो रहा दुश्वार

नेशनल व स्टेट हाइवे से होकर भूसे के ट्रैक्टर ट्रोलियों का आवागमन भारी मात्रा में हो रहा है। क्षेत्र के पछाड़ में भूसे से विद्युत उत्पादन का प्लांट संचालित है। इसके लिए पूरे जिले भर से भूसे का यहां आगमन होता है।

बारांMay 20, 2025 / 12:28 pm

mukesh gour

नेशनल व स्टेट हाइवे से होकर भूसे के ट्रैक्टर ट्रोलियों का आवागमन भारी मात्रा में हो रहा है। क्षेत्र के पछाड़ में भूसे से विद्युत उत्पादन का प्लांट संचालित है। इसके लिए पूरे जिले भर से भूसे का यहां आगमन होता है।

नेशनल व स्टेट हाइवे से होकर भूसे के ट्रैक्टर ट्रोलियों का आवागमन भारी मात्रा में हो रहा है। क्षेत्र के पछाड़ में भूसे से विद्युत उत्पादन का प्लांट संचालित है। इसके लिए पूरे जिले भर से भूसे का यहां आगमन होता है।

उनकी अधिक कमाई ने लोगों की परेशानी बढ़ाई

कवाई. कस्बा में होकर निकलने वाली स्टेट व नेशनल हाइवे से रात्रि के दौरान भारी मात्रा में भूसे से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉलियों का परिवहन हो रहा है। ट्रॉली में क्षमता से करीब 5 गुना अधिक भूसा भरकर निकल रहे हैं जो सडक़ को पूरी तरह से घेर लेते हैं। ऐसे में यह सडक़ पर भी बिखरता रहता है। यह जोपूरे दिन दुकानदारों की परेशानी का कारण बना हुआ है। पीडि़त दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन इन पर उचित कार्रवाई कर अंकुश लगाए ताकि बाजार इससे प्रभावित न हो।
पछाड़ में है बिजलीघर, इससे यातायात बढ़ा

प्राप्त जानकारी के अनुसार कवाई कस्बे में होकर निकल रहे नेशनल व स्टेट हाइवे से होकर भूसे के ट्रैक्टर ट्रोलियों का आवागमन भारी मात्रा में हो रहा है। क्षेत्र के पछाड़ में भूसे से विद्युत उत्पादन का प्लांट संचालित है। इसके लिए पूरे जिले भर से भूसे का यहां आगमन होता है। ऐसे में दोनों प्रमुख सडक़े कस्बे के बीच होकर निकलने के चलते यह भूसे से भरे ट्रैक्टरों का आगमन भारी मात्रा में हो रहा है। लोगों का कहना है कि भूसे का परिवहन करने के लिए काम में लिए जाने वाले ट्रैक्टर के साथ ट्राली की लंबाई साधारण ट्राली से दोगुनी होती है। वहीं अधिक मात्रा में भूसा भरने के लिए तिरपाल के माध्यम से इसकी चौड़ाई भी तीन गुनी तक बढ़ा दी जाती है। ऐसे में जब यह वाहन सडक़ से निकलता है तो दूसरा वाहन सडक़ पर साइड भी नहीं ले सकता।
रात में हो रहा ज्यादातर का संचालन

अधिकतम इन वाहनों का संचालन रात्रि के दौरान हो रहा है जिससे क्षेत्र में आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं भी हो रही है वही जब दूसरा वहां क्रॉङ्क्षसग करता है तो ऐसे में ट्राली पर बंधे पाल की चौड़ाई ज्यादा होने से संपर्क में आने पर वह फट जाता है और भूसा सडक़ पर ही बिखरता हुआ निकलते हैं। रविवार रात्रि को कस्बे के मुख्य चौराहे खानपुर रोड पर पूरी सडक़ पर ही भूसा फैला हुआ था सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। परेशान सभी दुकानदारों ने मिलकर सडक़ का झाड़ू लगाकर भूसा को आग के हवाले किया। दुकानदारों का कहना है कि आए दिन इसी तरह सडक़ पर भूसा फैला हुआ मिलता है। यह पूरे दिन उडकऱ दुकानों में घुस रहा है प्रशासन को चाहिए कि इन वाहनों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर अवैध परिवहन को रोका जाए। इससे आमजन का जनजीवन भी प्रभावित होने से बचाया जा सके। कपड़े के व्यापारी योगेश शर्मा सहित करीब दर्जन भर व्यापारियों ने बताया कि अगर जल्द ही इन पर अंकुश नहीं लगाया तो धरना प्रदर्शन कर सडक़ जाम की जाएगी।

Hindi News / Baran / क्षमता से अधिक भरकर कर रहे भूसे का परिवहन, लोगों का जीना हो रहा दुश्वार

ट्रेंडिंग वीडियो