दोपहर बाद 2 बजे कोहरा छंटा तो धूप निकली। इससे सर्दी से परेशान लोगों ने फिर से राहत की सांस ली। मौसम के रिवर्स गियर में आने से तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
बारां•Jan 06, 2025 / 11:35 pm•
mukesh gour
शाहाबाद. जहां एक और ऐसी भीषण शीतलहर में लोग रजाइयों का सहारा लेकर हीटर जलाकर घरों में दुबक रहे हैं। वहीं किसान मवेशियों से फसल की रखवाली के लिए भीषण ठंड में शीतलहर के बीच आग का सहारा लेकर पूरी रात रखवाली करते हैं। इलाके के एक खेत में रखवाली के लिए खुले में छप्पर बनाकर सोता किसान। पत्रिका
Hindi News / Baran / मौसम का रिवर्स गियर, सर्दी बढ़ी, कोहरा छाया