script20 बकायादारों पर करोड़ों का बकाया, आरसी जारी, कुर्की की तैयारी, टीम पहुंचने से पहले बकायादार फरार | 20 defaulters owe crores of rupees, RC issued, preparations for attachment, defaulters absconded before the team arrived | Patrika News
बरेली

20 बकायादारों पर करोड़ों का बकाया, आरसी जारी, कुर्की की तैयारी, टीम पहुंचने से पहले बकायादार फरार

बिजली का बिल न भरने और यूपी सहकारी भूमि विकास बैंक से लिया गया करोड़ों रुपये का लोन न चुकाने वाले 20 बड़े बकायादारों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पांच महीने पहले जारी राजस्व वसूली प्रमाणपत्र (आरसी) के बाद अब तहसील सदर की टीम ने बकायादारों के घर दबिश देनी शुरू कर दी है।

बरेलीFeb 12, 2025 / 10:41 am

Avanish Pandey

बरेली। बिजली का बिल न भरने और यूपी सहकारी भूमि विकास बैंक से लिया गया करोड़ों रुपये का लोन न चुकाने वाले 20 बड़े बकायादारों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पांच महीने पहले जारी राजस्व वसूली प्रमाणपत्र (आरसी) के बाद अब तहसील सदर की टीम ने बकायादारों के घर दबिश देनी शुरू कर दी है।

डीएम के निर्देश पर वसूली अभियान तेज

मंगलवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देश पर तहसीलदार सदर भानु प्रताप सिंह द्वारा गठित टीम ने नायब तहसीलदार विदित कुमार के नेतृत्व में रम्पुरा माफी निवासी करीम दाद खां के आवास पर दबिश दी। बकायादार ने मौके पर ही 5.55 लाख रुपये जमा कर दिए और शेष राशि इसी सप्ताह देने की मोहलत मांगी।
इसी तरह खितौसा के एक अन्य बकायादार से 50 हजार रुपये की वसूली की गई। हालांकि, टीम के पहुंचने से पहले कई बकायादार मौके से फरार हो गए।

बकायादारों के घरों की होगी कुर्की

तहसील प्रशासन अब फरार बकायादारों के खिलाफ संपत्ति कुर्की की तैयारी कर रहा है। वसूली अभियान में संग्रह अमीन प्रेमराज, जोरावर सिंह, कमल कुमार, कस्तूरी लाल, कमल कुमार, सहकारी भूमि विकास बैंक के मैनेजर बीपी पाठक सहित कई अधिकारी शामिल रहे।

ये हैं बड़े लाखों के बकायादार

उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड शाखा से लिए लोन की अदायगी न करने पर करीब 20 बकायादारों के खिलाफ तहसीलदार सदर से आरसी जारी की गई है। इसमें करीम दाद खां निवासी रम्पुरा माफी से 11,06,000 रुपये, विशाख सिंह निवासी रसूला चौधरी से 6,92,000 रुपये, रईस अहमद निवासी कुंवरपुर बंजरिया से 7,97,000 रुपये, तरीक खां निवासी रम्पुरा माफी से 7, 15,000 रुपये, जगदीश सिंह निवासी परगवां से 8,06,000 रुपये, चुन्नी लाल निवासी जटऊपट्टी से 7,96,000 रुपये, रामेश्वर दयाल निवासी विचरावाल किशन से 6,27,000 रुपये, मो. रजा निवासी रामपुर से 7,40,000 रुपये, शेर मोहम्मद खां निवासी तुलसीपुर से 8,60,000 रुपये, इमराम अली खां निवासी तुलसीपुर से 6,82,000 रुपये, ओम प्रकाश सिंह निवासी लिलौरी से 6,34,000 रुपये, ठाकुर दास निवासी बिविमापुर कायस्थान से 8,37,000 रुपये, पीतम सिंह निवासी मिलक इमामगुज से 8,02,000 रुपये, अफसर खां निवासी खतौला हुलासकुंवर से 6,88,000 रुपये, राकेश कुमार निवासी सिमरा अजूबा बेगम से 9,24,000 रुपये, प्रताप सिंह निवासी महेशपुर शाहइमामुद्दीन से 7,22,000 रुपये, बाबू बक्श निवासी हरवंशपुर उर्फ लक्ष्मीपुर से 1,31,5000 रुपये, भानू प्रताप निवासी खानपुर से 13,77,000 रुपये, नानक सिंह निवासी रसूला चौधरी से 6,92,000 रुपये, विचित्र सिंह निवासी रसूला चौधरी से 6,38,000 रुपये की वसूली की जानी है। पिछले साल 21 सितंबर को तहसीलदार सदर की ओर से इन सभी के खिलाफ आरसी जारी की गई थी।

अब होगी सख्त कार्रवाई

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि बकायादार जल्द ही भुगतान नहीं करते हैं, तो उनकी संपत्ति कुर्क कर नीलामी की जाएगी। तहसील सदर की टीम ने यह भी संकेत दिया कि आने वाले दिनों में और अधिक बकायादारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / 20 बकायादारों पर करोड़ों का बकाया, आरसी जारी, कुर्की की तैयारी, टीम पहुंचने से पहले बकायादार फरार

ट्रेंडिंग वीडियो