scriptcrowd of Maha Kumbh : महाकुंभ की भीड़ से हादसों का हाइवे बनी रीवा-नागपुर रोड, एक माह में आधा दर्जन की मौत | crowd of Maha Kumbh: Rewa-Nagpur road has become a highway of accidents | Patrika News
जबलपुर

crowd of Maha Kumbh : महाकुंभ की भीड़ से हादसों का हाइवे बनी रीवा-नागपुर रोड, एक माह में आधा दर्जन की मौत

crowd of Maha Kumbh : रीवा-नागपुर नेशनल हाइवे पर हादसे बढ़ रहे हैं। प्रयागराज महाकुंभ के कारण हाइवे पर अफरातफरी मची है।

जबलपुरFeb 12, 2025 / 12:37 pm

Lalit kostha

Jabalpur Road Accident

Jabalpur Road Accident

crowd of Maha Kumbh : रीवा-नागपुर नेशनल हाइवे पर हादसे बढ़ रहे हैं। प्रयागराज महाकुंभ के कारण हाइवे पर अफरातफरी मची है। मंगलवार को सात लोगों की जान दुर्घटना में चली गई। जबलपुर की सीमा में बीते चार से पांच महीनों में सामान्य दिनों में एक दर्जन से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं। लगातार हो रही घटनाओं की जांच पड़ताल भी हुई लेकिन समाधान अभी नहीं हो पाया है। शहर में बरगी, तिलवारा, चूल्हागोलाई व दूसरे स्थान ब्लैक स्पॉट बन गए हैं।
crowd of Maha Kumbh, demo pic
प्रतीकात्मक तस्वीर

Reels के लिए उतार दिए पूरे कपड़े, वीडियो हुआ वायरल, अब खोज रही पुलिस

crowd of Maha Kumbh : यह हाइवे दक्षिण को उत्तर भारत से जोड़ने का काम करता है। आए दिन इसमें हादसे होते रहते हैं। जिले के भीतर कुछ स्थान तो ऐसे हैं जो कि ब्लैक स्पॉट बन गए हैं। चूल्हागोलाई से आगे जबलपुर की तरफ तिलवारा और लम्हेटाघाट चौराहा के पास वाहनों में टक्कर होना आम बात हो गई है। यही हाल जबलपुर, सिहोरा और कटनी के बीच कई स्थानों पर घटनाएं सामने आती हैं। हाल में प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले लोगों की भीड़ के कारण हाइवे पर लंबा जाम लग गया था। छोटी-मोटी घटनाएं होती रही हैं। बड़ा हादसा मंगलवार को हो गया। इसमें सात लोगों की मौत हो गई।
crowd of Maha Kumbh, demo pic
प्रतीकात्मक तस्वीर

crowd of Maha Kumbh : इस साल जनवरी में हुई घटनाएं

नेशनल हाईवे में बरगी के मुहास के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। ग्राम टेमर निवासी जितेन्द्र पटेल और सालीवाड़ा निवासी दुर्गेश राव की मौत हो गई थी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक समेत कई फीट तक सड़क पर घिसट गए। उनके सिर व हाथ पैर समेत पूरे शरीर में गंभीर चोटें आई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
crowd of Maha Kumbh : जबलपुर-नागपुर-वाराणसी नेशनल हाइवे में बरगी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी थी। इसमें रेलवे के लोको पायलट आनंद राय की मौत हो गई थी। इस घटना का कारण ट्रक ड्राइवर की तरफ से अचानक ब्रेक लगाना था। इस कारण उनकी कार ट्रक से टकरा गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
crowd of Maha Kumbh, demo pic
crowd of Maha Kumbh : बरगी के कालादेही के पास नेशनल हाइवे पर एक एसयूवी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। घटना में दंपती समेत तीन की मौत हो गई थी। एसयूवी सवार पुणे निवासी परिवार के सदस्य प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शामिल होने जा रहे थे। नीरू पटेल विनोद पटेल और शिल्पा पटेल की मौत हो गई थी। उन्हें एनएचएआई की एम्बुलेंस से मेडिकल भेजा गया था।

crowd of Maha Kumbh : पिछले कुछ साल में हुए हादसे

25 सितंबर 2024

नेशनल हाइवे पर बरगी थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल सवार तीन युवक एक खड़े मिनी ट्रक से टकरा गए। हादसे में दो युवक की मौत हो गई। माढ़ोताल निवासी कल्लू पटेल और रितेश यादव की मौके पर मौत हो गई थी।
crowd of Maha Kumbh, demo pic
23 सितंबर 2024

घाना के पास नेशनल हाइवे के किनारे खड़े एक कंटेनर से तेज रफ्तार बस टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस सवार बालाघाट निवासी ऋषिकेश मनघटे की मौत हो गई, जबकि 27 अन्य घायल हो गए थे।
22 दिसंबर 2019

बरगी बायपास के पास नेशनल हाइवे पर बस और ट्रक में टक्कर हो गई। सिवनी और बालाघाट निवासी रवि भुमारकर, लेखीराम नगपुरे, तारा नगपुरे, कुमारी गौरासी और व्यक्ति की मौत हो गई थी।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Jabalpur / crowd of Maha Kumbh : महाकुंभ की भीड़ से हादसों का हाइवे बनी रीवा-नागपुर रोड, एक माह में आधा दर्जन की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो