scriptहूटर बजाते आई ‘जिला पंचायत सदस्य’ लिखी गाड़ी, दबंगों ने युवक को पीटा, 15 हजार रुपये लूटे, एफआईआर दर्ज | Patrika News
बरेली

हूटर बजाते आई ‘जिला पंचायत सदस्य’ लिखी गाड़ी, दबंगों ने युवक को पीटा, 15 हजार रुपये लूटे, एफआईआर दर्ज

सुभाषनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक पर बीच सड़क पर हमला कर दिया गया। मामला उस वक्त गंभीर हो गया जब पता चला कि हमला करने वाले ‘जिला पंचायत सदस्य’ लिखी कार से उतरे थे। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि हमलावरों ने मारपीट कर न सिर्फ उसका मोबाइल तोड़ा बल्कि 15 हजार रुपये भी लूट लिए।

बरेलीMay 01, 2025 / 07:36 pm

Avanish Pandey

बरेली। सुभाषनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक पर बीच सड़क पर हमला कर दिया गया। मामला उस वक्त गंभीर हो गया जब पता चला कि हमला करने वाले ‘जिला पंचायत सदस्य’ लिखी कार से उतरे थे। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि हमलावरों ने मारपीट कर न सिर्फ उसका मोबाइल तोड़ा बल्कि 15 हजार रुपये भी लूट लिए।

संबंधित खबरें

बाजार से लौटते समय घेरकर की गई मारपीट

इटौआ सुखदेवपुर निवासी गौरव सागर ने बताया कि वह रोडवेज स्टेशन के पास एक दुकान से बिजली का सामान खरीदकर बाइक से लौट रहे थे। नेकपुर गन्ना मिल के पास पीछे से हूटर बजाती एक कार आई और अचानक उनकी बाइक के सामने आकर रुक गई। गाड़ी से दो युवक उतरे—एक ड्राइवर और दूसरा युवक, जिन्होंने गौरव को बिना किसी कारण घेर लिया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

पैसे और मोबाइल छीना, गाड़ी पर था पंचायत सदस्य का बोर्ड

गौरव के मुताबिक, हमले के दौरान उनकी जेब में रखे 15 हजार रुपये सड़क पर गिर गए, जिन्हें हमलावर उठा ले गए। इसी दौरान उनका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि जिस गाड़ी से हमलावर आए, उस पर ‘जिला पंचायत सदस्य’ लिखा हुआ था, जिससे यह संदेह और गहरा हो गया कि यह कोई जानबूझकर की गई दबंगई थी।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच में जुटी टीम

सुभाषनगर थाना प्रभारी ने बताया कि गौरव सागर की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इलाके में भय का माहौल, लोग बोले—पंचायत का नाम लेकर दबंगई बंद हो

इस घटना के बाद इलाके में गहमागहमी का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला पंचायत जैसी लोकतांत्रिक संस्थाओं के नाम का इस्तेमाल कर कुछ लोग कानून हाथ में ले रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे तत्वों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ‘पद’ का दुरुपयोग न कर सके।

Hindi News / Bareilly / हूटर बजाते आई ‘जिला पंचायत सदस्य’ लिखी गाड़ी, दबंगों ने युवक को पीटा, 15 हजार रुपये लूटे, एफआईआर दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो