scriptबीजेपी का बड़ा आरोप, कांग्रेस ने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर बनाया लेकिन जाति जनगणना नहीं कराई | BJP state president VD Sharma accused Congress of lying on caste census | Patrika News
पन्ना

बीजेपी का बड़ा आरोप, कांग्रेस ने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर बनाया लेकिन जाति जनगणना नहीं कराई

BJP- केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने का फैसला लेने के बाद इसका श्रेय लेने की जंग शुरु हो गई है।

पन्नाMay 02, 2025 / 09:44 pm

deepak deewan

BJP state president VD Sharma accused Congress of lying on caste census

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

BJP- केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने का फैसला लेने के बाद इसका श्रेय लेने की जंग शुरु हो गई है। कांग्रेस इसे राहुल गांधी की जीत निरूपित करते हुए कह रही है कि उन्हीं के दबाव के कारण सरकार को यह निर्णय लेना पड़ा। इधर बीजेपी इस बात का जमकर प्रतिकार करते हुए कह रही है कि कांग्रेस ने अपनी सरकार रहते हुए कभी जाति जनगणना नहीं कराई। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने यह बात दोहराई। उन्होंने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा शुक्रवार को पन्ना के दौरे पर आए। इस दौरान वे मीडिया से भी रूबरू हुए। केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना कराने के फैसले पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है। ऐसा निर्णय केवल मोदी सरकार ही ले सकती है।
यह भी पढ़े : तीन राज्यों को तोड़कर बनाएंगे 21 जिलों का नया प्रदेश! बुलाई महापंचायत

यह भी पढ़ें
डॉ. मोहन यादव को क्यों बनाया गया मुख्यमंत्री, स्वामी अवधेशानंद का बड़ा बयान

कांग्रेस ने हमेशा जातिगत जनगणना का विरोध किया

वीडी शर्मा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस के दावा खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जातिगत जनगणना का विरोध किया है। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार ने जातिगत जनगणना को लेकर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर बनाया था, लेकिन जनगणना कभी नहीं कराई। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ झूठ की राजनीति कर रही है।

Hindi News / Panna / बीजेपी का बड़ा आरोप, कांग्रेस ने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर बनाया लेकिन जाति जनगणना नहीं कराई

ट्रेंडिंग वीडियो