scriptअज्ञात वाहन ने ऑटो को रौंदा, नर्सिंग छात्र की मौत, चार घायल, जाने मामला | Patrika News
बरेली

अज्ञात वाहन ने ऑटो को रौंदा, नर्सिंग छात्र की मौत, चार घायल, जाने मामला

फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में मंगलवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो में सवार नर्सिंग छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बरेलीMar 11, 2025 / 04:06 pm

Avanish Pandey

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में मंगलवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो में सवार नर्सिंग छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

टक्कर के बाद मौके से फरार हुआ वाहन चालक

पुलिस के अनुसार ऑटो फतेहगंज पश्चिमी से मीरगंज की ओर जा रहा था। ऑटो में पांच यात्री सवार थे। जैसे ही ऑटो औंध कट के पास पहुंचा, तो किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो सड़क किनारे खेत में पलट गया, और वाहन चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो को क्रेन की मदद से खंती से बाहर निकलवाया। इस हादसे की खबर मिलते ही मृतक छात्र के परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक और घायलों की पहचान

मुरादाबाद का रहने वाला विशाल राजश्री मेडिकल कॉलेज से बीएससी नर्सिंग कर रहे था, हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल हुए लोगों में मिलक के बाबूराम, मीरगंज के दिवांशु, सीबीगंज के चंद्रसेन और डबर लाल गंभीर रुप से घायल हो गए। विशाल की मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

हादसे के बाद फतेहगंज पश्चिमी पुलिस घायलों को इलाज के लिए भेज दिया, वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं आरोपी वाहन चालक को तलाशने के लिए घटनास्थल के आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Hindi News / Bareilly / अज्ञात वाहन ने ऑटो को रौंदा, नर्सिंग छात्र की मौत, चार घायल, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो