नगर निगम की टीम जब कार्रवाई के लिए पहुंची तो कब्जेदारों ने विरोध शुरू कर दिया। जेसीबी को रोकने की कोशिश की गई और टीम से तीखी नोकझोंक भी हुई। इसके बावजूद नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने अवैध सामान जब्त कर स्टोर में भिजवा दिया और चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो और अधिक जुर्माना लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें 19788280: नैनीताल रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, रेता-बजरी जब्त, टीम से नोंकझोंक, जुर्माना भी वसूला नगर निगम के राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि नैनीताल रोड पर दोपहर को रेत, बजरी और ईंटें बेचने वालों ने सड़क किनारे कब्जा कर रखा था। फुटपाथ पर अतिक्रमण कर निर्माण सामग्री का भंडारण किया जा रहा था, जिससे न केवल राहगीरों को परेशानी हो रही थी, बल्कि वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा था। उन्होंने बताया कि यह अभियान नगर आयुक्त के निर्देश पर चलाया गया है और पूरे शहर में ऐसे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सार्वजनिक स्थानों पर निर्माण सामग्री न रखें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।