scriptआरएसएस कार्यकर्ता को भड़काऊ वीडियो पोस्ट कर बरेली में माहौल बिगड़ने की कोशिश, मुकदमा दर्ज, जाने मामला | Attempt to spoil the atmosphere in Bareilly by posting video provoking RSS worker, case registered, know the matter | Patrika News
बरेली

आरएसएस कार्यकर्ता को भड़काऊ वीडियो पोस्ट कर बरेली में माहौल बिगड़ने की कोशिश, मुकदमा दर्ज, जाने मामला

इज्जतनगर निवासी एक मुस्लिम युवक द्वारा आरएसएस कार्यकर्ता को पाकिस्तान समर्थक और भारत विरोधी वीडियो भेजे जाने का मामला सामने आया है। युवक पर भारत की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने वाले संदेशों के प्रसारण तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बरेलीMay 16, 2025 / 01:31 pm

Avanish Pandey

बरेली। इज्जतनगर निवासी एक मुस्लिम युवक द्वारा आरएसएस कार्यकर्ता को पाकिस्तान समर्थक और भारत विरोधी वीडियो भेजे जाने का मामला सामने आया है। युवक पर भारत की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने वाले संदेशों के प्रसारण तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमांशु पटेल ने ट्विटर हैंडल से बरेली पुलिस को टैग करते हुए शिकायत दर्ज कराई गई कि इज्जतनगर के नगरिया परिक्षित का निवासी गुड्डू असारी पुत्र वाहिद हुसैन ने आरएसएस कार्यकर्ता नरेश साहू को व्हाट्सएप के माध्यम से एक ऐसा वीडियो भेजा है, जिसमें एक पाकिस्तानी युवक भारत के विरुद्ध आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दे रहा है।

एयरपोर्ट और वायुसेना को स्वाहा करने की पोस्ट

वीडियो में भारतवासियों को अपमानित करते हुए गाय मूत्र पीने वाले, पेशाब पीने वाले, गोबर खाने वाले जैसी अशोभनीय भाषा का प्रयोग करता दिखाई दे रहा है। साथ ही वह भारत के एयरपोर्ट और वायुसेना को स्वाहा करने की बात करता है। वीडियो को युवक गुड्डू अंसारी ने अपने व्हाट्सएप नंबर से नगरिया कला निवासी आरएसएस कार्यकर्ता नरेश साहू को प्रेषित किया।

एसएसपी के आदेश पर जांच कर रही पुलिस

पुलिस के अनुसार इस कृत्य से भारत की राष्ट्रीय अखंडता को ठेस पहुंची है तथा यह सामाजिक सौहार्द को गंभीर रूप से प्रभावित करने वाला प्रयास है। इज्जतनगर में तैनात दरोगा रवेन्द्र सिंह राणा की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी बरेली के निर्देश पर इज्जतनगर पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है।

Hindi News / Bareilly / आरएसएस कार्यकर्ता को भड़काऊ वीडियो पोस्ट कर बरेली में माहौल बिगड़ने की कोशिश, मुकदमा दर्ज, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो