scriptबरेली के इस भाजपा नेता की गुलजार मेंशन मार्केट पर चला बीडीए का बुलडोजर, 17 दुकानें ध्वस्त, मची खलबली | BDA's bulldozer ran on Bareilly's Gulzar Mansion Market, 17 shops demolished, chaos ensued | Patrika News
बरेली

बरेली के इस भाजपा नेता की गुलजार मेंशन मार्केट पर चला बीडीए का बुलडोजर, 17 दुकानें ध्वस्त, मची खलबली

हंगामे के बीच बीडीए की टीम पुलिस बल और बुलडोजर के साथ इज्जतनगर क्षेत्र पहुंची और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी, और मार्केट की कुल 17 दुकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। व्यापारियों को अपनी दुकानों का सामान निकालने तक का मौका नहीं दिया गया।

बरेलीApr 26, 2025 / 06:26 pm

Avanish Pandey

बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण के ध्वस्तीकरण आदेश के विरोध में शहर के व्यापारियों ने कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और बीडीए मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इससे नाराज अफसरो ने तत्काल बुलडोजर भेज कर पूरी गुलजार मार्केट को ही ध्वस्त कर दिया। इस दौरान व्यापारियों और बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच काफी नोक झोंक हुई। इज्जतनगर पुलिस के साथ इंस्पेक्टर और सीओ भी वहां पहुंच गए।

संबंधित खबरें

हंगामे के बीच बीडीए की टीम पुलिस बल और बुलडोजर के साथ इज्जतनगर क्षेत्र पहुंची और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी, और मार्केट की कुल 17 दुकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। व्यापारियों को अपनी दुकानों का सामान निकालने तक का मौका नहीं दिया गया। देखते ही देखते बुलडोजर से दुकानें गिरा दी गईं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

परिजनों के पहुंचने पर कुछ देर के लिए रुकी कार्रवाई

मार्केट में चल रही ध्वस्तीकरण कार्रवाई की खबर मिलते ही व्यापारियों के परिजन भी मौके पर पहुंचे। हंगामे के चलते बीडीए ने थोड़ी देर के लिए कार्रवाई को रोक दिया, जिससे व्यापारियों ने अपनी दुकानों से जरूरी सामान बाहर निकालने का प्रयास किया। हालांकि शाम 5 बजे के बाद बीडीए ने फिर से पूरी ताकत के साथ ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया। सूत्रों के मुताबिक बीडीए ने पहले ही मार्केट के ध्वस्तीकरण का आदेश जारी कर दिया था, जिसका व्यापारी लगातार विरोध कर रहे थे। इसी आदेश के खिलाफ शनिवार सुबह व्यापारियों ने बीडीए दफ्तर के बाहर जोरदार प्रदर्शन भी किया था।

व्यापार मंडल ने जताया विरोध

आईवीआरआई रोड स्थित गुलजार मेंशन मार्केट को लेकर उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बीडीए उपाध्यक्ष का घेराव किया। भाजपा नेता हरिशंकर गंगवार के स्वामित्व वाली इस मार्केट के ध्वस्तीकरण के खिलाफ व्यापारी धरने पर बैठ गए और बीडीए मुर्दाबाद के नारे लगाए। स्थिति बिगड़ते देख सीओ पंकज श्रीवास्तव और बिथरी चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारियों को समझा-बुझाकर आंदोलन समाप्त कराया। अधिकारियों ने सोमवार तक समाधान का आश्वासन दिया था। मगर शाम चार बजे ही बीडीए की टीम ने मौके पर कार्रवाई शुरू कर दी।

Hindi News / Bareilly / बरेली के इस भाजपा नेता की गुलजार मेंशन मार्केट पर चला बीडीए का बुलडोजर, 17 दुकानें ध्वस्त, मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो