scriptदेवर ने किया रेप, पति ने बनाया जिस्मफरोशी का दबाव, फिर दिया तलाक, 12 पर मुकदमा | Patrika News
बरेली

देवर ने किया रेप, पति ने बनाया जिस्मफरोशी का दबाव, फिर दिया तलाक, 12 पर मुकदमा

पीड़ित महिला के अनुसार उसकी शादी 6 साल पहले हसनैन पुत्र भूरे खां से हुई थी। शादी के बाद जब वह विदा होकर ससुराल गई, तो पति और ससुराल पक्ष दहेज से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने उसे बार-बार बुलेट मोटरसाइकिल और 2 लाख नकद मायके से लाने के लिए प्रताड़ित किया।

बरेलीMar 11, 2025 / 02:08 pm

Avanish Pandey

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, शारीरिक शोषण और हत्या की कोशिश का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत के बाद इज्जतनगर पुलिस ने ससुराल पक्ष के 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

संबंधित खबरें

दहेज के लिए प्रताड़ित, जिस्मफरोशी के लिए बनाया दबाव

पीड़ित महिला के अनुसार उसकी शादी 6 साल पहले हसनैन पुत्र भूरे खां से हुई थी। शादी के बाद जब वह विदा होकर ससुराल गई, तो पति और ससुराल पक्ष दहेज से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने उसे बार-बार बुलेट मोटरसाइकिल और 2 लाख नकद मायके से लाने के लिए प्रताड़ित किया। महिला का आरोप है कि जब उसने दहेज की मांग पूरी करने से इनकार किया, तो उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। वह इस उम्मीद में सब सहती रही कि संतान होने के बाद सब ठीक हो जाएगा। लेकिन बेटे के जन्म के बाद भी हालात नहीं बदले। महिला के अनुसार पति ने उस पर अपने ठेकेदार को खुश करने का दबाव डाला और जब उसने विरोध किया तो पति कर्नाटक काम करने चला गया, उसे ससुराल में अकेला छोड़ दिया।

देवर ने किया दुष्कर्म, पति ने दी तीन तलाक

पीड़िता के अनुसार वह अपने कमरे में अकेली थी, तो देवर राजा ने आकर जबरदस्ती करने की कोशिश की। उसके शोर मचाने पर वह भाग गया। लेकिन अगले ही दिन, दूसरे देवर जुनैद ने चाकू दिखाकर दुष्कर्म की कोशिश की। महिला ने खुद को मारने की धमकी देकर किसी तरह बचाव किया। जब महिला ने इन घटनाओं की शिकायत करने की बात कही ससुराल के सभी लोगों ने उसे और उसकी बहन-चाची को बुरी तरह पीटा। वहीं पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया और सभी ने मिलकर उसे कपड़ों सहित घर से बाहर निकाल दिया। महिला का आरोप है कि उसका गला दुपट्टे से दबाकर हत्या करने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी चाची और बहन के समय पर पहुंचने से वह बच गई।

एडीजी के आदेश पर 12 पर एफआईआर दर्ज

महिला ने इसकी शिकायत एडीजी रमित शर्मा से की जिसके बाद इज्जतनगर पुलिस ने पति हसनैन, देवर राजा, जुनैद, अहमद, ननद रानी, फरीन, सास नजमा, ससुर भूरे खां, चचेरा देवर जुबैर, जुनैद, ननदोई शब्लू और तौहीद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Bareilly / देवर ने किया रेप, पति ने बनाया जिस्मफरोशी का दबाव, फिर दिया तलाक, 12 पर मुकदमा

ट्रेंडिंग वीडियो