scriptबरेली में डग्गामार वाहनों के खिलाफ चला अभियान, इन नामचीन स्कूलों के 46 वाहनों के चालान, 10 सीज | Patrika News
बरेली

बरेली में डग्गामार वाहनों के खिलाफ चला अभियान, इन नामचीन स्कूलों के 46 वाहनों के चालान, 10 सीज

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के आदेश के बाद मंडल भर के स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें बिना मानक के चल रहे वाहनों पर कार्रवाई की गई। पूरे मंडल 46 वाहनों के चालान किए गए और 10 वाहनों को सीज किया गया।

बरेलीDec 29, 2024 / 09:57 pm

Avanish Pandey

बरेली। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के आदेश के बाद मंडल भर के स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें बिना मानक के चल रहे वाहनों पर कार्रवाई की गई। पूरे मंडल 46 वाहनों के चालान किए गए और 10 वाहनों को सीज किया गया। जिसमें बरेली के नौ स्कूली वाहनों के चालान, बदायूं के 7 वाहनों के चालान, शाहजंहापुर के 6 वाहनों के चालान और पीलीभीत में 24 वाहनों के चालान हुए और 10 वाहनों को सीज किया गया।

बरेली के इन स्कूलों के वाहनों की हुई चेकिंग

बेदी इण्टरनेशनल स्कूल, जयनारायन सरस्वती इण्टर कालेज, माधव राव सिंधिया, जी0डी0 गोयन का, विद्या वर्ल्ड, गुलाबराय मॉन्टेसरी, नालंदा पब्लिक स्कूल, वुडरो स्कूल, सेन्ट मारिया, सेन्ट एलफॉसो, होली क्राइस्ट स्कूल और तक्षशिला कॉन्वेन्ट स्कूल में चलने वाले 28 वाहनों की जांच की गई। जिसमें से नौ वाहन मानकों के विपरीत पाए गए। जिनके चालान किए गए।

बदायूं के स्कूली वाहनों की हुई चेकिंग

इसी तरह बदायॅू में भी चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कुल जनपद बदायॅू 07 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें सन बीम पब्लिक स्कूल, शिव देवी इन्टर कॉलेज, ए0पी0एस0 स्कूल में चलने वाले 7 वाहनों की चेकिंग की गई। बिना मानकों के चल रहे वाहनों के चालान किए गए।

शाहजंहापुर के 6 स्कूली वाहन के हुए चालान

शाहजहॉपुर शहरी क्षेत्र में 35 स्कूलों के वाहनों की रैण्डम आधार पर जांच की गई। जिनमें अधिकांश वाहन सही पाए गए। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी 35 वाहनों की जांच की गई। जिसमें 6 वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई। जिसमें दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज कॉन्वेन्ट और राना पब्लिक स्कूल में चलने वाले वाहन शामिल हैं।

पीलीभीत में 10 वाहन सीज, 24 के चालान

पीलीभीत में 14 डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 10 वाहनों को सीज किया गया, और 4 वाहनों को बन्द किया गया। फिटनेस समाप्त हो चुके 23 स्कूली वाहनों को नोटिस जारी किया गया। वहीं 24 वाहनों के चालान किए गए।

कमिश्नर ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन को दिए निर्देश

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे वाहनों के कारण बड़े हादसे हो जाते हैं। इस पर गौर करना चाहिए। स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों को ध्यान रखना चाहिए। जिस वाहन में बच्चे सवार होकर जाते हैं वह मानकों के अनुसार चल रहे हैं या नहीं।

Hindi News / Bareilly / बरेली में डग्गामार वाहनों के खिलाफ चला अभियान, इन नामचीन स्कूलों के 46 वाहनों के चालान, 10 सीज

ट्रेंडिंग वीडियो