मुकदमा दर्ज, तीन पुलिस हिरासत में
उन्होंने बताया कि घटना से जुड़ी तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। नामजदों में तीन को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटनास्थल पर स्थिति सामान्य है। वहीं, पुलिस अन्य वैधानिक कार्रवाई कर रही है। घटना को लेकर रहीस अहमद ने एक तहरीर दी है। इसके मुताबिक, घटना वाले दिन दो लोगों को अभद्र भाषा का उपयोग करने से रोका। इसी बात को लेकर फरमूद अहमद, जहरुद्दीन, हसनैन और नदीम अहमद उनके घर आकर अभद्रता करने लगे। ऐसे करने से रोकने पर मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।
दूसरी तरफ पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि कानून को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।