scriptअपराधियों को “न जेल होगी न बेल, सीधे यमराज से होगा मेल”, बरेली में बोले योगी सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर | "Criminals will neither be jailed nor bailed, they will directly meet Yamraj", said Yogi government minister JPS Rathore in Bareilly | Patrika News
बरेली

अपराधियों को “न जेल होगी न बेल, सीधे यमराज से होगा मेल”, बरेली में बोले योगी सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर

सहकारिता विभाग एवं बरेली के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि बहन-बेटियों के प्रति अपराध करने वालों की न जेल होगी, न बेल होगी, सीधे यमराज से मेल होगा।

बरेलीMar 26, 2025 / 08:08 pm

Avanish Pandey

बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेले और प्रदर्शनी के दूसरे दिन का आयोजन महिला सशक्तिकरण को समर्पित रहा। कार्यक्रम में सहकारिता विभाग एवं बरेली के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि बहन-बेटियों के प्रति अपराध करने वालों की न जेल होगी, न बेल होगी, सीधे यमराज से मेल होगा। सरकार ने महिलाओं को राशन कार्ड और भूमि स्वामित्व में मुखिया का दर्जा देकर सशक्त बनाया है।

महिला सुरक्षा और जागरूकता पर जोर

एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके लिए 1090 टोल फ्री नंबर, एंटी रोमियो स्क्वाड और 181 घरेलू हिंसा हेल्पलाइन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। आईजी डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि अब जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ा है। उन्होंने बताया कि महिला हेल्प डेस्क, पिंक बूथ और महिला बीट प्रणाली को मजबूत किया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि रात में जरूरत पड़ने पर 112 नंबर पर कॉल करने वाली महिलाओं को घर तक छोड़ा जाएगा।

महाकुंभ और सरकारी योजनाओं पर विशेष प्रदर्शन

कार्यक्रम के दौरान महाकुंभ प्रयागराज-2025 की तैयारियों पर केंद्रित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा, प्रदेश सरकार के आठ वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित एक विशेष फिल्म भी दिखाई गई। सूचना विभाग द्वारा केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया। कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए मुंबई से आए कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी, जिससे माहौल जोश और उत्साह से भर गया।

मंत्री बोले उत्तर प्रदेश अब बदहाल नहीं, बल्कि विकसित प्रदेश

राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश को बदहाल प्रदेश से विकसित प्रदेश में बदला गया है। उन्होंने कहा पहले उत्तर प्रदेश को दंगों के लिए जाना जाता था, लेकिन आज न कर्फ्यू है, न दंगा। प्रदेश में अब निवेश बढ़ रहा है और युवाओं को योग्यता के अनुसार रोजगार मिल रहा है। पहले तमंचा और अपहरण उद्योग चल रहे थे, लेकिन अब अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं।

Hindi News / Bareilly / अपराधियों को “न जेल होगी न बेल, सीधे यमराज से होगा मेल”, बरेली में बोले योगी सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर

ट्रेंडिंग वीडियो