साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि निर्धारित समय सीमा में जुर्माने की राशि निगम के खाते में जमा नहीं की गई, तो कंपनी के खिलाफ एफआईआर (प्राथमिकी) दर्ज की जाएगी।
24 लाख की नई बनी सड़क को किया नुकसान
नगर निगम के अनुसार, वार्ड नंबर 18 में स्थित विष्णु मंदिर के पीछे से सुभाष स्कूल, मोती बाजार तक की आरसीसी सड़क का निर्माण कुछ महीने पहले लगभग 24 लाख रुपये की लागत से कराया गया था। लेकिन 20 अप्रैल को अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव और अवर अभियंता विकास साहू द्वारा किए गए निरीक्षण में सामने आया कि सड़क के कई हिस्सों में गड्ढे कर दिए गए हैं। जांच में पता चला कि CUGL ने गैस पाइपलाइन डालने के उद्देश्य से बिना पूर्व अनुमति के रोड कटिंग की, जिससे न केवल सड़क को नुकसान पहुंचा, बल्कि नगर निगम को आर्थिक हानि भी हुई। इसके साथ ही इलाके के नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।
निगम ने लिया सख्त रुख
नगर निगम के कार्यकारी अभियंता (XEN) राजीव कुमार राठी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए CUGL को नोटिस भेजा है, जिसमें स्पष्ट किया गया कि कंपनी ने नगर निगम की सड़क को बिना किसी अनुमति के काटा, जिससे निगम को 17.79 लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है। निगम द्वारा रोड कटिंग शुल्क का आकलन भी CUGL को भेजा गया है और निर्देश दिया गया है कि यह राशि तत्काल प्रभाव से जमा की जाए, अन्यथा संबंधित धाराओं के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी।
नगरायुक्त की मॉर्निंग वॉक में सामने आई हकीकत
नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य, जो प्रतिदिन सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं, उन्होंने हाल ही में शहर में चल रही नाला सफाई, साफ-सफाई और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनकी नजर सड़कों पर बेतरतीब खुदाई पर पड़ी। वापस नगर निगम कार्यालय लौटकर उन्होंने अपर नगर आयुक्त और कार्यकारी अभियंता से इस संबंध में जानकारी ली और निर्देश दिए कि भविष्य में कोई भी एजेंसी बिना अनुमति सड़क की खुदाई न करे, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाए।