पहला मामला: एफडी तोड़कर 13.5 लाख की ठगी
पीलीभीत रोड स्थित नॉर्थ सिटी के निवासी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि उनका खाता कैनरा बैंक की राजेंद्रनगर शाखा में है। 15-16 नवंबर की रात उनकी एफडी तोड़कर 13.5 लाख रुपये इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ट्रांसफर कर लिए गए।अशोक मिश्रा ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी तब हुई जब उन्होंने अपने बैंक खाते की जांच की। उन्होंने तुरंत साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई और खाते का पूरा विवरण पुलिस को सौंपा।
जांच की स्थिति: पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रांजेक्शन की डिटेल खंगाली जा रही है।
दूसरा मामला: युवक के खाते से 7.91 लाख रुपये गायब
प्रियदर्शिनी नगर निवासी अंजली अग्रवाल ने बताया कि उनके बेटे ईशान अग्रवाल के खाते से 12 से 14 दिसंबर के बीच साइबर ठगों ने 7.91 लाख रुपये निकाल लिए।अंजली ने बताया कि उन्होंने समय रहते साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई, जिससे 1.56 लाख रुपये रिकवर कर लिए गए। हालांकि, बाकी रकम वापस लाने के लिए उन्होंने साइबर थाने में रिपोर्ट लिखाई है।
जांच की स्थिति: साइबर थाना पुलिस ने ठगी की शिकायत दर्ज कर ली है और शेष रकम की रिकवरी की कोशिश जारी है।