वन स्टॉप में रहने वाली लड़कियों से बातचीत कर दिए सुरक्षा के निर्देश
डीएम ने वन स्टॉप सेंटर के भोजनालय कक्ष और मेनू की भी जांच की। भोजन की गुणवत्ता को परखा गया, जिसमें सभी व्यवस्थाएं उचित और संतोषजनक पाई गईं। निरीक्षण के दौरान विद्युत आपूर्ति की स्थिति के बारे में भी पूछताछ की गई। अधिकारियों ने अवगत कराया कि बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहती है। वन स्टॉप सेंटर में रह रही लड़कियों से भी वार्ता की गई और उनकी समस्याओं को सुना गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इसके अलावा 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों की शादी को लेकर सख्त निर्देश दिए गए कि उनके माता-पिता को बुलाकर समझाया जाए। वहीं महिला सुरक्षा और अधिकारों से संबंधित नियमों और कानूनों की जानकारी देने के लिए बैनर लगाने के निर्देश दिए गए, जिससे लोग जागरूक हो सकें।