रिश्तेदारी में जाते समय हुआ हादसा
बारादरी के शती पुर के रहने वाले अमन पुत्र शंकर लाल अपनी पत्नी, बेटे, बुआ और फुफेरे भाई के साथ अपनी नानी घर थाना कैंट के चनेटी गांव जा रहे थे। इसी दौरान सिविल लाइंस स्टेट रोटरी क्लब रोड पर उनका ई रिक्शा एक खंभे से जा टकराया। जिसमें अमन और उसकी पत्नी प्रियांशी, 1 साल का बेटा, बुआ हीरा कली और फुफेरा भाई सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी गायों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल उपचार के लिए भिजवा दिया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि गाड़ी के ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ है। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।