scriptअज्ञात वाहन की टक्कर से पटला ई-रिक्शा, पिता की मौत, बेटा समेत दो घायल | Patrika News
बरेली

अज्ञात वाहन की टक्कर से पटला ई-रिक्शा, पिता की मौत, बेटा समेत दो घायल

बदायूं में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा पलट गया। इसमें तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनो घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल भेज दिया। वहीं गंभीर रुप से घायल दुलार को बरेली के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बरेलीJan 06, 2025 / 01:05 pm

Avanish Pandey

बरेली। बदायूं में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा पलट गया। इसमें तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनो घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल भेज दिया। वहीं गंभीर रुप से घायल दुलार को बरेली के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ऊझानी से लौटते समय हुआ हादसा

बदायूं के थाना मुजरिया गांव हसरतपुर निवासी 35 वर्षीय दुलार पुत्र सुखाराम खेतीबाड़ी करके परिवार का पालन-पोषण करते थे। रविवार शाम वह अपने बेटे के साथ ई-रिक्शा में बैठकर ऊझानी से घर जा रहे थे। ऊझानी रोड पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ई-रिक्शा पलट गया। जिस कारण पिता-पुत्र और ई-रिक्शा चालक गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को बदायूं इलाज के लिए भेज दिया। दुलार की हालत गंभीर होने पर उसे बरेली रेफर कर दिया गया। सेटेलाइट के मेक्स अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम के बाद दी जाएगी तहरीर

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद दुलार के बड़े भाई ने बताया कि पोस्टमार्टम होने के बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की जाएगी। उधर पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी कैमरे के जरिए वाहन का पता लगाया जा रहा है, लेकिन परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई शुरु की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / अज्ञात वाहन की टक्कर से पटला ई-रिक्शा, पिता की मौत, बेटा समेत दो घायल

ट्रेंडिंग वीडियो