राजस्व विभाग की टीम कर चुकी है पूरे मामले की जांच
वीर सावरकर नगर निवासी सुमित सक्सेना ने बताया कि उन्होंने सेंथल कस्बे में कृषि भूमि खरीदी थी, लेकिन कामकाज की व्यस्तता के चलते वहां कम ही जा पाते थे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले आरोपियों ने उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर नापजोख की और सीमा निर्धारण कर दिया। इसके बाद खेत के चारों ओर कांटों का तार भी लगा दिया गया।
तमंचा तानकर की जान से मारने की कोशिश
सुमित ने बताया कि 17 जनवरी को कस्बे के अली अब्बास ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि कंबर, ताबिश समेत 4-5 लोग खेत में घुसकर तार और तूदा तोड़ रहे हैं। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट कर जबरन उठाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद भीड़ ने किसी तरह उनकी जान बचाई। इस दौरान ताबिश ने अली अब्बास पर तमंचे से फायरिंग भी की, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। आरोप है कि ताबिश ने धमकी दी कि यदि कोई अन्य समुदाय का व्यक्ति इस इलाके में आया, तो उसे जिंदा जला दिया जाएगा। आरोपियों ने खेत से करीब 8 कुंतल तार और अन्य सामान उखाड़कर ले गए।
गैंग बनाकर कब्जा करा रहा है चेयरमैन
सुमित सक्सेना का दावा है कि आरोपितों का एक गिरोह है, जिसका सरगना कंबर एजाज उर्फ शानू है। उन्होंने बताया कि उनसे पाँच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई और हत्या की धमकी दी गई। मामले की शिकायत हाफिजगंज पुलिस से की गई, जिसके बाद कंबर एजाज उर्फ शानू, कमर, ताबिश समेत 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।