scriptMahakumbh Travel: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, राजस्थान में यहां से चलेगी फ्री बसें | Free buses will run for Maha Kumbh from Mehandipur Balaji temple of Rajasthan | Patrika News
दौसा

Mahakumbh Travel: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, राजस्थान में यहां से चलेगी फ्री बसें

Maha Kumbh 2025: राजस्थान से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है।

दौसाFeb 06, 2025 / 09:15 am

Anil Prajapat

दौसा। रेलवे ने महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राजस्थान से कई स्पेशल ट्रेन चला रखी है। वहीं, हर जिले से रोडवेज की बसें भी प्रयागराज जा रही है। इसके बावजूद भी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है और बसें भी फुल है। इसी बीच राजस्थान से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के ​लिए अच्छी खबर सामने आई है।
मेहंदीपुर बालाजी धाम के महंत डॉ. नरेशपुरी गोस्वामी ने श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ की नि:शुल्क बस यात्रा कराने की घोषणा की है। यात्रा के दौरान आवागमन, ठहरने और भोजन की व्यवस्था बालाजी ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क रहेगी।

श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन शुरू

श्रद्धालु 9, 13, 16, 19 एवं 22 फरवरी को बस द्वारा बालाजी मंदिर से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे। महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। 50 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति बालाजी मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करवा कर फ्री यात्रा कर सकेगा।

खाने और ठहरने की व्यवस्था भी फ्री

बालाजी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज के सानिध्य में प्रयागराज में सभी बस यात्रियों के लिए नि:शुल्क खाने व ठहरने की व्यवस्था रहेगी। ट्रस्ट ने महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं से मंदिर कार्यालय में संपर्क कर अपनी सीट बुक कराकर तीर्थ यात्रा का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
यह भी पढ़ें

आसान होगा महाकुंभ स्नान, राजस्थान में यहां से शुरू हुई स्लीपर रोडवेस बस, सिर्फ इतना है किराया

प्रयागराज में श्रद्धालुओं के लिए चल रहा सेवा शिविर

गौरतलब है कि 13 जनवरी से बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रयागराज में श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर लगाया गया है। इसमें निशुल्क भोजन, ठहरने की व्यवस्था, साधु संतों की सेवा, कंबल वितरण आदि कार्यक्रमों के साथ प्रतिदिन भजन कीर्तन किए जा रहे है।

Hindi News / Dausa / Mahakumbh Travel: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, राजस्थान में यहां से चलेगी फ्री बसें

ट्रेंडिंग वीडियो