मुसलमान यूसीसी पर अमल करने पर बाध्य ओर मजबूर नहीं
उत्तराखंड राज्य में यूसीसी लागू किये जाने पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शाहबुद्दीन रजवी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुसलमान कानून पर अमल करता है और सम्मान करता है। उत्तराखंड में सोमवार से लागू किए जाने वाले यूसीसी का अगर शरीयत से कोई टकराव ओर उसके उसूलों के खिलाफ नहीं है तो मुसलमान यूसीसी पर अमल करेगा, ओर अगर शरीयत के खिलाफ है और टकराव की स्थिति तो मुसलमान यूसीसी पर अमल करने पर बाध्य ओर मजबूर नहीं है।
उत्तराखंड सीएम ने यूसीसी लागू करने में लिया एक तरफा फैसला
मौलाना ने कहा उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भारत में हिंदुत्व के अलंबरदार बनना चाहते है और यूसीसी लागू किया जाने का फैसला उनका एक तरफा है। जबकि सभी समुदाय से राय लेनी चाहिए थी। उनके द्वारा बनाई गई कमेटी ने सभी समुदाय से राए मशवरा नहीं लिया, और खास तौर पर मुसलमानो से दूरी बनाए रखी गई, इसलिए ये फैसला एक तरफा है।