scriptMahakumbh News: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज आयेंगे महाकुंभ, लगा सकते हैं संगम में डुबकी | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh News: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज आयेंगे महाकुंभ, लगा सकते हैं संगम में डुबकी

साधु संतों के अलावा इस महाकुंभ में राजनीति की भी खूब चर्चा हो रही है। सेक्टर 16 में स्थापित मुलायम सिंह की मूर्ति को ले कर भी काफी राजनीति की गई। अभद्र टिप्पणी को लेकर तमाम नेताओं ने बयान भी दिया।

प्रयागराजJan 26, 2025 / 10:26 am

Abhishek Singh

Akhilesh Yadav
तमाम अटकलबाजियों के बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज महाकुंभ आ सकते हैं। इसके अलावा वो संगम में भी डुबकी लगा सकते हैं। सूत्रों की अगर माना जाए तो आज चार्डेट प्लेन से अखिलेश यादव संगम आयेंगे। इसके साथ ही वो संगम घाट पर स्नान भी करेंगे। हालांकि पार्टी की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।

आपको बता दें कि साधु संतों के अलावा इस महाकुंभ में राजनीति की भी खूब चर्चा हो रही है। सेक्टर 16 में स्थापित मुलायम सिंह की मूर्ति को ले कर भी काफी राजनीति की गई। अभद्र टिप्पणी को लेकर तमाम नेताओं ने बयान भी दिया।

अब अखिलेश यादव के यहां पहुंचने को ले कर राजनीतिक गलियारों में फिर से चर्चा शुरू हो गई है।
इसके पहले कुंभ जाने के प्रश्न पर अखिलेश यादव ने कहा था जब मां गंगा बुलाएंगी तो वो अवश्य कुंभ में जायेंगे। वहीं यहां की व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने प्रश्नचिह्न उठाए थे।

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh News: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज आयेंगे महाकुंभ, लगा सकते हैं संगम में डुबकी

ट्रेंडिंग वीडियो