नई बाइक लेने की खुशी में घूमने निकले थे तीनों
मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के गांव रमपुरा कमल निवासी 18 वर्षीय साजिद मंसूरी पुत्र शमशुद्दीन मंसूरी नई बाइक लेकर मीरानपुर कटरा से फतेहगंज पूर्वी से लौट रहा था। साजिद की बाइक पर फरीदपुर के मोहल्ला फर्रुखपुर निवासी 17 वर्षीय गुलबहार पुत्री आबिद अली की और थाना बिथरी चैनपुर के ग्राम सैदूपुर निवासी 18 वर्षीय रीना पुत्री बब्बू बाइक पर बैठीं थीं। हुलासनगरा ओवरब्रिज पर बरेली की ओर से गलत दिशा से आ रहे कैंटर से बाइक टकरा गई।
हादसे के बाद पुल पर लगा लंबा जाम, आरोपी चालक गिरफ्तार
हादसे के बाद ओवरब्रिज पर काफी लंबा जाम लग गया। जिस कारण पुल के गुजर रहे वाहनों को रोक दिया गया। पुलिस ने दुर्घटना के बाद टैंकर चालक को पकड़ लिया। मीरानपुर कटरा थाना प्रभारी निरीक्षक ओमशंकर शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलने पर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।