एसएसपी से की थी संचालिका ने शिकायत
मंगलवार को स्कूल संचालिका शबीना ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को शिकायत सौंपी थी। उनका आरोप था कि उनके ब्लूमिंग डेल स्कूल में ‘जन गण मन’ के दौरान कुछ पड़ोसी आपत्ति जताते हैं और शिक्षकों को धमकाते हैं। संचालिका के साथ कई महिलाएं और सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता भी एसएसपी कार्यालय पहुंचे और सुरक्षा की मांग की।
किला इंस्पेक्टर ने मौके पर जाकर की जांच
शिकायत के आधार पर किला थाना प्रभारी राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने बताया कि मामला राष्ट्रगान से संबंधित नहीं है, बल्कि तंग गली में स्कूल होने के कारण पड़ोसियों को रोजमर्रा की समस्याओं जैसे पानी और नाली को लेकर आपत्ति रहती है। इसी के चलते दोनों पक्षों में पूर्व से तनाव है।
एसपी सिटी ने किया मामले का खुलासा
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि स्कूल संचालिका स्कूल से सटी जमीन को खरीदना चाहती थीं, जो मुस्तफा नामक व्यक्ति की है। मुस्तफा ने जमीन बेचने से इनकार कर दिया, जिससे दोनों पक्षों में मनमुटाव हो गया। जांच में यह भी सामने आया कि कुछ लोगों ने संचालिका को उकसाकर इस विवाद को राष्ट्रगान से जोड़ने का प्रयास किया।