scriptस्कूल संचालिका ने पुलिस को किया गुमराह, जमीन के झगड़े को राष्ट्रगान से जोड़ा, जांच में खुली पोल, एसपी सिटी ने दिए ये निर्देश | Land dispute linked to national anthem, investigation revealed the truth, SP City gave these instructions | Patrika News
बरेली

स्कूल संचालिका ने पुलिस को किया गुमराह, जमीन के झगड़े को राष्ट्रगान से जोड़ा, जांच में खुली पोल, एसपी सिटी ने दिए ये निर्देश

किला थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल की संचालिका द्वारा राष्ट्रगान के विरोध का लगाया गया आरोप जांच में बेबुनियाद निकला। एसपी सिटी मानुष पारीक के अनुसार स्कूल के पास स्थित एक जमीन को लेकर संचालिका और पड़ोसी के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था

बरेलीApr 30, 2025 / 05:33 pm

Avanish Pandey

बरेली। किला थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल की संचालिका द्वारा राष्ट्रगान के विरोध का लगाया गया आरोप जांच में बेबुनियाद निकला। एसपी सिटी मानुष पारीक के अनुसार स्कूल के पास स्थित एक जमीन को लेकर संचालिका और पड़ोसी के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था, जिसे राष्ट्रगान से जोड़कर सनसनीखेज रंग देने की कोशिश की गई।

एसएसपी से की थी संचालिका ने शिकायत

मंगलवार को स्कूल संचालिका शबीना ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को शिकायत सौंपी थी। उनका आरोप था कि उनके ब्लूमिंग डेल स्कूल में ‘जन गण मन’ के दौरान कुछ पड़ोसी आपत्ति जताते हैं और शिक्षकों को धमकाते हैं। संचालिका के साथ कई महिलाएं और सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता भी एसएसपी कार्यालय पहुंचे और सुरक्षा की मांग की।

किला इंस्पेक्टर ने मौके पर जाकर की जांच

शिकायत के आधार पर किला थाना प्रभारी राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने बताया कि मामला राष्ट्रगान से संबंधित नहीं है, बल्कि तंग गली में स्कूल होने के कारण पड़ोसियों को रोजमर्रा की समस्याओं जैसे पानी और नाली को लेकर आपत्ति रहती है। इसी के चलते दोनों पक्षों में पूर्व से तनाव है।

एसपी सिटी ने किया मामले का खुलासा

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि स्कूल संचालिका स्कूल से सटी जमीन को खरीदना चाहती थीं, जो मुस्तफा नामक व्यक्ति की है। मुस्तफा ने जमीन बेचने से इनकार कर दिया, जिससे दोनों पक्षों में मनमुटाव हो गया। जांच में यह भी सामने आया कि कुछ लोगों ने संचालिका को उकसाकर इस विवाद को राष्ट्रगान से जोड़ने का प्रयास किया।

Hindi News / Bareilly / स्कूल संचालिका ने पुलिस को किया गुमराह, जमीन के झगड़े को राष्ट्रगान से जोड़ा, जांच में खुली पोल, एसपी सिटी ने दिए ये निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो