हमले के बाद इलाके में मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार अरविंद खेत में सिंचाई कर रहे थे, तभी झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने उनके चेहरे पर झपट्टा मार दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर तेंदुए को वहां से भगाया। हमले के बाद से गांव में डर का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ अभी भी खेतों के आसपास ही कहीं छिपा हुआ हो सकता है। तेंदुए के हमले के बाद गांव के लोग दहशत में हैं। कोई भी अकेले खेत में जाने को तैयार नहीं है। किसानों ने बताया कि अब वे समूह में और लाठी-डंडे लेकर ही खेतों की ओर जा रहे हैं। बच्चों और महिलाओं को घरों से बाहर निकलने पर भी रोक लगा दी गई है।
वन विभाग अलर्ट, चार टीमें तलाश में जुटीं
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। वन विभाग की चार टीमें इलाके में तेंदुए की तलाश में जुटी हैं। खेतों और आसपास के जंगलों में कांबिंग की जा रही है। पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, और मंदिरों व मस्जिदों से ऐलान कराकर लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तेंदुआ खेतों में घूमता दिखाई दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो इसी इलाके का है, हालांकि वन विभाग ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अकेले खेतों में न जाएं और किसी संदिग्ध हलचल की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। अधिकारियों ने कहा है कि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा और ग्रामीणों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।