scriptअसदुद्दीन ओवैसी की काली पट्टी बांधने वाली बात पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी, जानिए क्या कहा | Maulana Shahabuddin Rizvi got angry on Asaduddin Owaisi's talk of wearing a black band, know what he said | Patrika News
बरेली

असदुद्दीन ओवैसी की काली पट्टी बांधने वाली बात पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी, जानिए क्या कहा

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना को क्रूर और कायरतापूर्ण करार दिया।

बरेलीApr 25, 2025 / 07:55 pm

Prateek Pandey

मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि भारत का मुसलमान इस दर्दनाक घटना से प्रभावित परिवारों के साथ पूरी हमदर्दी रखता है। यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है और इससे पूरा देश आहत है।

जुमे की नमाज में की गईं खास दुआएं

मौलाना रिजवी ने बताया कि इस हमले के बाद पहले जुमे की नमाज में देशभर की मस्जिदों में खास दुआएं की गईं। उन्होंने पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि हर मस्जिद के इमाम और नमाज अदा करने वाले सभी लोग देश की अखंडता, एकता और शांति के लिए विशेष प्रार्थना करेंगे। इस अपील पर देशभर के मुसलमानों ने एकजुट होकर अमन और सद्भाव की दुआ की, और आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

असदुद्दीन ओवैसी की इस बात पर भड़के मौलाना

एक सवाल के जवाब में मौलाना ने यह स्पष्ट किया कि उनकी संस्था की ओर से किसी प्रकार की काली या सफेद पट्टी बांधने का कोई आह्वान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतीकात्मक विरोधों से समाज में गलत संदेश जाता है और भाईचारे का माहौल प्रभावित होता है। उन्होंने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के पट्टी बांधने के बारे में बात करते हुए कहा कि हम सिर्फ अमन और अखंडता की दुआ की अपील करते हैं ना कि किसी प्रदर्शन की।
यह भी पढ़ें

राजा भैया के दोनों बेटों की राजनीतिक पारी का आगाज, जनसत्ता दल में इस पद से हुई शुरुआत

उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। इस्लाम कभी भी हिंसा को प्रोत्साहित नहीं करता। कुरान की शिक्षा का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि किसी निर्दोष की हत्या करना मानवता की हत्या के बराबर है। इस्लाम ने हमेशा भाईचारे, सहिष्णुता और शांति का संदेश दिया है। पैगंबर मोहम्मद साहब ने भी हमेशा अमन और मोहब्बत की राह दिखाई है।

Hindi News / Bareilly / असदुद्दीन ओवैसी की काली पट्टी बांधने वाली बात पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी, जानिए क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो