scriptपुलिस चौकी बनी अखाड़ा: बरेली में पिता-पुत्र की पिटाई का वीडियो वायरल, 19 लोगों पर मुकदमा दर्ज | Patrika News
बरेली

पुलिस चौकी बनी अखाड़ा: बरेली में पिता-पुत्र की पिटाई का वीडियो वायरल, 19 लोगों पर मुकदमा दर्ज

यूपी के बरेली जिले की बैरियर वन पुलिस चौकी उस वक्त अखाड़ा बन गई जब दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। चौकी के भीतर ही एक पक्ष ने युवक और उसके पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी।

बरेलीApr 13, 2025 / 10:30 am

Avanish Pandey

बरेली। यूपी के बरेली जिले की बैरियर वन पुलिस चौकी उस वक्त अखाड़ा बन गई जब दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। चौकी के भीतर ही एक पक्ष ने युवक और उसके पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें मारपीट की तस्वीरें साफ नजर आ रही हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 19 लोगों के खिलाफ बलवे का मुकदमा दर्ज किया है।

पिता-पुत्र की चौकी में पिटाई, जमकर बवाल

नगरिया परीक्षित निवासी अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि 8 अप्रैल की सुबह दो पक्षों के बीच विवाद के बाद समझौता हो गया था। लेकिन शाम को विवाद फिर बढ़ गया। अर्जुन सिंह के अनुसार, रात करीब 8 बजे कुछ लोग उनके घर पर फायरिंग करने लगे। तब वह अपने बेटे आशीष सिंह के साथ शिकायत दर्ज कराने बैरियर वन चौकी पहुंचे, लेकिन वहां आरोपियों ने चौकी के भीतर ही दोनों पर हमला बोल दिया और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उनकी पिटाई कर दी।

इज्जतनगर पुलिस ने दोनों पक्षों पर की कार्रवाई

घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें एक पक्ष ही हमला करता नजर आ रहा है, जबकि चौकी प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। संजय सिंह ने इज्जतनगर थाने में तहरीर देकर बताया कि दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे, चाकू और सरिया जैसे हथियारों से एक-दूसरे पर हमला किया। पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया।

19 लोगों के खिलाफ एफआईआर, दोनों पक्ष नामजद

इज्जतनगर पुलिस ने दरोगा संजय सिंह की तहरीर पर 14 नामजद समेत कुल 19 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पहले पक्ष में अर्जुन सिंह, उनके बेटे आशीष सिंह, मुंशीलाल, सुनील, संदीप अजीम सहित 4-5 अज्ञात लोग शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष में धीर सिंह, कार्तिक, प्रदीप, किशनलाल, धर्मदास, बिहारीलाल, विनोद और दिनेश के नाम एफआईआर में दर्ज किए गए हैं। पुलिस दोनों पक्षों के आरोपियों की तलाश कर रही है।

Hindi News / Bareilly / पुलिस चौकी बनी अखाड़ा: बरेली में पिता-पुत्र की पिटाई का वीडियो वायरल, 19 लोगों पर मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो