scriptसाध्वी प्राची ने ममता बनर्जी को बताया औरंगजेब की औलाद, तौकीर रजा को कहा आतंकवादी, जाने वक्फ को लेकर क्या कहा | Patrika News
बरेली

साध्वी प्राची ने ममता बनर्जी को बताया औरंगजेब की औलाद, तौकीर रजा को कहा आतंकवादी, जाने वक्फ को लेकर क्या कहा

साध्वी प्राची ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को “मुमताज बानो” कहकर संबोधित किया और कहा, “ममता बनर्जी औरंगजेब की औलाद है, जो बंगाल में हिंदुओं का उत्पीड़न करवा रही है।” उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार में हिंदुओं की हत्याएं, घरों को जलाया जाना, बहन-बेटियों के साथ अत्याचार और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं।

बरेलीApr 20, 2025 / 06:33 pm

Avanish Pandey

बरेली। विश्व हिंदू परिषद की तेजतर्रार नेत्री साध्वी प्राची रविवार को लखनऊ से बरेली पहुंचीं, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक के बाद एक तीखे और विवादित बयान दिए। उन्होंने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा, वक्फ बोर्ड की व्यवस्था, और कई राजनीतिक नेताओं को लेकर खुलकर टिप्पणी की।

संबंधित खबरें

ममता बनर्जी पर साधा तीखा निशाना

साध्वी प्राची ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को “मुमताज बानो” कहकर संबोधित किया और कहा, “ममता बनर्जी औरंगजेब की औलाद है, जो बंगाल में हिंदुओं का उत्पीड़न करवा रही है।” उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार में हिंदुओं की हत्याएं, घरों को जलाया जाना, बहन-बेटियों के साथ अत्याचार और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने इसे “सोची-समझी साजिश” बताया और केंद्र सरकार से मांग की कि “बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए और राज्य को सेना के हवाले कर दिया जाए।”

तौकीर रजा को बताया आतंकवादी

बरेली के मौलाना तौकीर रजा पर साध्वी ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “तौकीर रजा खुद एक आतंकवादी हैं, जो हिंदू संगठनों को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।” साध्वी ने हिंदू संगठनों से तौकीर रजा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

वक्फ बोर्ड की वैधता पर सवाल

साध्वी प्राची ने देश में वक्फ बोर्ड के अस्तित्व पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “जब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसे इस्लामिक देशों में वक्फ बोर्ड नहीं है, तो फिर भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश में इसकी क्या आवश्यकता है?”

हिंदुओं की सुरक्षा पर चिंता जताई

साध्वी ने कहा, “मैं भाजपा और तमाम राष्ट्रवादी नेताओं से हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि हिंदुओं की चिंता करें। हिंदू बचेगा तो संविधान बचेगा। अगर हिंदू घटा, तो भारत में सरकार बनाना भी मुश्किल हो जाएगा।”

प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर कटाक्ष

कांग्रेस नेताओं पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, “प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, चंपा-चमेली और पप्पू संविधान के रक्षक बनने का ढोंग कर रहे हैं, लेकिन बंगाल की हिंसा पर चुप हैं। जब कश्मीर में संविधान का हनन हुआ और हिंदुओं को पलायन करना पड़ा, तब भी ये मौन थे।”

अखिलेश यादव पर भी निशाना

सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर साध्वी ने कहा, “उनकी राजनीति अब खत्म हो चुकी है। चाहे अखिलेश हों, तेजस्वी हों या अन्य नेता — सबको सिर्फ मुस्लिम वोट बैंक चाहिए। इन्होंने मुस्लिम तुष्टिकरण की सारी सीमाएं लांघ दी हैं, और इसका नतीजा देश देख रहा है।”

Hindi News / Bareilly / साध्वी प्राची ने ममता बनर्जी को बताया औरंगजेब की औलाद, तौकीर रजा को कहा आतंकवादी, जाने वक्फ को लेकर क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो