गोरखपुर में राजघाट से डोमिनगढ़ तक हर्बर्ट बांध के चौड़ीकरण कार्य पर 195 करोड़ रुपए खर्च होंगे। डोमिनगढ़ में रेलवे लाइन पर रेल ओवरब्रिज बनाया जाएगा। इसके जरिए लोग डोमिनगढ़ से माधोपुर की ओर जा सकेंगे। सेतु निगम व रेलवे मिलकर यह रेल ओवरब्रिज बनाएंगे। इसकी लागत 132 करोड़ रुपए होगी। इसी तरह माधोपुर बांध पर मानीराम तक 10 किलोमीटर तक फोरलेन निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना पर 380 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
गोरखपुर•Apr 20, 2025 / 02:08 pm•
anoop shukla
Hindi News / Gorakhpur / सीएम योगी ने आज नेपाल रोड पर मिलने वाले फोरलेन का किया निरीक्षण, बोले…सम्मान के साथ पुनर्वास दिया जाए