scriptमहाकुंभ में वक्फ की जमीन पर लगाए गए हैं शामियाने और तंबू, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का बड़ा दावा | Patrika News
बरेली

महाकुंभ में वक्फ की जमीन पर लगाए गए हैं शामियाने और तंबू, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का बड़ा दावा

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारी अपने अंतिम चरण में है। महाकुंभ मेले में मुस्लिमों के प्रवेश और दुकानें लगाने को लेकर बयानबाजी तेज है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी कुछ बयान दिया है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा।

बरेलीJan 05, 2025 / 06:33 pm

Prateek Pandey

bareilly news
play icon image
उत्तर प्रदेश के बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी बड़ा दावा करते हुए महाकुंभ स्थल की कुछ जमीन को वक्फ की संपत्ति करार दिया। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने रविवार को एक वीडियो जारी कर ये बात कही है।

शामियाने और तंबू वक्फ की जमीन पर: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने रविवार को एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने हमेशा बड़ा दिल दिखाया है और उसके सबूत दिए हैं। उसकी मिसालें भी बहुत सारी मिलेंगी। महाकुंभ मेले में अखाड़ा परिषद, नागा संन्यासियों और स्वामी बाबाओं ने मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया। लेकिन खुद प्रयागराज के जो मुसलमान हैं, उनमें से एक सरताज ने इस बात की जानकारी दी कि जिस जमीन के ज्यादातर हिस्से पर शामियाने और तंबू लगाए गए हैं, वो जमीन वक्त की है और वहां के मुसलमानों की है। ये जमीन लगभग 54 बीघा है।
यह भी पढ़ें

जौनपुर की अटाला मस्जिद पर आया बड़ा अपडेट, 18 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी

उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद भी मुसलमानों की दरियादिली देखिए कि उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए मेले की तैयारियों पर कोई आपत्ति नहीं की है। मगर अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबा लोगों की तंग दिली देखिए कि वे मेले में मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे हैं। मेले में मुसलमानों को दुकानें लगाने के लिए मना कर रहे हैं। वक्फ की 55 बीघा जमीन पर मेला लग रहा है। इन तमाम चीज़ों को बहुत गौर से साधु संतों को सोचना चाहिए। उन्हें इस तरह की सोच को छोड़नी होगी। मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा। वहां के जो जिम्मेदार लोग हैं उन लोगों को इस पर गौर करना चाहिए।

Hindi News / Bareilly / महाकुंभ में वक्फ की जमीन पर लगाए गए हैं शामियाने और तंबू, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का बड़ा दावा

ट्रेंडिंग वीडियो